प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत हमीरपुर जिला में 1,65,574 लोग लाभान्वितः उपायुक्त

Debashweta Banik
उपायुक्त देबश्वेता बनिक 26 को करेंगी ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर, 29 जून 2021 कोरोना संकटकाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पात्र लाभार्थियों के जीवनयापन में काफी सहायक सिद्ध हो रही है। हमीरपुर जिला में इस योजना के अंतर्गत गत दो माह में एक लाख 65 हजार से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया गया है।

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रतिमाह पांच किलो अनाज मुफ्त प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 में चयनित परिवार के सदस्य को तीन किलोग्राम गंदम एवं दो किलोग्राम चावल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 में 43,081 परिवार चयनित किए गए हैं, जिनकी जनसंख्या एक लाख 65 हजार 574 है।

उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में मई, 2021 से जून, 2021 के लिए इस योजना में 6,950 क्विंटल चावल तथा 9,870 क्विंटल गंदम का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसमें से जिला के पात्र परिवारों को मई, 2021 से जून, 2021 तक की अवधि में 6,203 क्विंटल चावल तथा 9,247 क्विंटल गंदम का वितरण 296 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले खाद्यान्न की जानकारी सभी उचित मूल्य की दुकानों के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को इस वर्ष नवंबर माह तक जारी रखने का निर्णय लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन की मार्गदर्शिका प्रदेश सरकार की ओर से संशोधित की गई है। नई मार्गदर्शिका के अनुसार कोविड-19 के कारण यदि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हुई हो तो उस पात्र परिवार को उपरोक्त योजना में चयनित किया जाना है। इस संबंध में सभी विकास खंड अधिकारियों, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों एवं नगर पंचायत सचिवों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने पात्र लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।

Spread the love