पवित्र गऊमाता हमारी आस्था का प्रतीक है ना कि किसी प्लेट का जाएका : सचिन शर्मा ( चेयरमैन ) पंजाब गऊ सेवा कमिशन ।

SACHIN SHARMA
Punjab Gau Sewa Commission Chairman extends gratitude towards Chief Minister for waiving off electricity bills of Gaushalas

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पटियाला, 1 अगस्त 2021
पंजाब गऊ सेवा कमिशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने सख्त शब्दोँ मेँ मेघालय के भारतीये जन्ता पार्टी के मौजुदा पशुपालन कबिनेट मंत्री सन्बोर शुलई की जम कर निंदा की जिसमें उनके (मंत्री) द्वारा वहां के स्थानिक लोगों को ज्यादा से ज्यादा गौ माँस खाने के लिए कहा । भारतीये जनता पार्टी हिन्दुत्व का शुरु से ध्रुवीकरण करती आई है इनके अहम मुद्दों में राम मंदिर , गंगा सफाई,हिन्दु राष्ट्र और गऊमाता आगे रहे हैं ,पर मोदी सरकार और इनके बड़बोले बिग्डैंल नेता इन मुद्दोँ से बिलकुल अलग और एंटी हिंदु सनात्नी सोच रखते हैं जिसका जीता जागता परिणाम आपके सामने है । एक तरफ उक्त मंत्री लोगों को बीफ खाने के लिए प्रेरित करते हैं और दूसरी ओर ये भी कहते हैं कि इस पर भारतीये जनता पार्टी गौवध पर प्रतिबंध लगाएगी यह दूर हो जायेगी । दोहरे चरित्र और दोहरे विचार रखने वाले बी .जे .पी. के लोगों को अपने आप को खुद देश के लाखों करोड़ों हिंदु सनात्नी धर्म के लोगों के समक्ष इस बात को श्पश्ट करना चाहिए कि वो चाहते क्या हैं। गऊमाता / गऊधन हमारी हिंदुत्ववादी सनात्नी आस्था का प्रतीक है 33 कोटि देवी देवताओं का जिसमें वास है धरती पर इसके अलावा और कोई जीव नहीं हैं। सर्वधर्म का पोषण करने वाली पवित्र, कल्याणी, पाप विनाष्नी गऊमाता आज भी हमारे लिए उतनी ही पूज्निये है जितनी हमारे बुजुर्गो और पूर्वजोँ के लिए थी और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आस्था का प्रतीक है। युगों युगों से अपने अमृत रूपी दूध से हमारा पोषण करने वाली गऊमाता को शत शत नमन है। बच्चे के जन्म के बाद अगर कोई अमृत रूपी आहार है तो वो केवल और केवल गाय का दूध ही है। भगवान श्री कृष्ण जी और पहली पात्शाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने भी हमें अपने उपदेशों से गऊमाता के वैभव, मह्त्व और सेवा के बारे में बताया है,जो आज भी पवित्र ग्रंथों में अंकित है। मनुष्य जीवन में अगर कोई व्यक्ति किसी भी कारण असमर्थ हो और तीर्थ यात्रा पर ना जा सक्ता हो तो केवल गऊमाता की सेवा, गऊमाता की प्रिकर्मा करने मात्र से भी समस्थ तीर्थो का लाभ प्राप्त कर सक्ता है । इसकी सेवा मात्र से ही अलोकिक सुख तो प्राप्त होता ही है साथ में पर्लोकिक सुख भि मिलता है । गऊमाता की सेवा कभी वयर्थ नही जाती। हमारे नामधारी सिख भाईयोँ ने गऊमाता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक दिया है जिनके गऊमाता के प्रति प्यार को हम दिल कि गहराईयों से नमन करते हैं । आज पूरे देश में गऊमाता अपने हाल पर बेहाल है कि कब तक इसे दर ब दर अपने हाल पर मजबूर होना पड़ेगा। कब तक चंद ढोंगि नेता दोहरी सोच , दोहरे चरित्र और एक दूसरे को धर्म और आस्था से जुड़े मद्दोँ पर विवादित बयान देकर लड्वाने का काम करेंगे।
मैँ देश के माननीये श्री नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री जी से हाथ जोड़ कर आग्रह करता हूँ कि विष्व कल्याणी गऊमाता को किसी की प्लेट का जाएका ना बनने दें , हमारे छोटे से पडोसी देश नेपाल ने गऊमाता के वैभव को बरकरार रखने के लिए नेपाल का राषट्रीय जीव घोषित किया है
मोदी जी क्या हम गऊमाता को राट्रमाता का दर्जा देते हुए भारतीये संस्कृति की धरोहर मानते हुए इसे भारतीये राष्ट्रिये जीव घोषित नहीं कर सकते?
पंजाब के समस्त हिंदु सनात्नीयों , साधू संतों, बुधिजीवियों , गौपाल्कों, गऊशालाओं के लोगों की आवांज आपके समक्ष रख रहाँ हूँ कि गऊमाता को उसका बनता मांन सम्मान वैभव को बरकरार रखने के लिए सर्वधर्म की मांग को पूरा करें और स्न्बोर शुलई जैसे गऊमाता के दुश्मनों को तुरन्त मंत्रिमंडल और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएँ । मोदी जी आज समय की मांग को समझें गौ तस्करी , गौ वध और गऊधन पर क्रूरता देश मेँ आम हो चुकी है जिस पर सख्त कदम लेंने की आवश्यकता है ये बहुत ही सम्वेदनशील मामला है जिसे वक्त रह्ते दुरुस्त करना आपका और हर भारतीये का कर्तव्य है। मैं आशा करता हूँ कि आप इस पर जल्द ठोस कार्रवाई करेँगे। पंजाब गऊ सेवा कमिशन सदेव गऊमाता / गऊधन भलाई के लिए वचनबध था, है और आगे भी रहेगा।

Spread the love