जिला में 18 प्लस नागरिकों का 23 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

VACCINATION
VACCINATION

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जिला में 18 प्लस नागरिकों का 23 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
ऊना, 29 जुलाई – जिला में शुक्रवार 30 जुलाई को 23 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जीपीएस बसदेहड़ा, एचएससी छतरपुर, एचएससी झूड़ोवाल, आरएच ऊना, सीएचसी थानाकलां, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, रावमापा बढेड़ा राजपूतां, राधा स्वामी सतसंग घर अंब, जीपी धर्मशाला महंतां, जीपी कलरुही, सीएचसी धुसाड़ा, एचएससी अंदौरा, एचएससी ठठल, एचएससी थनिकपुरा, नानक दरबार मैड़ी, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी कुठारबीत, जीपी रोड़ा, जीपी गोंदपुर जय चंद व जीएमएस लोअर नंगल खुर्द में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
-0-
Spread the love