सुपर-50 के सत्र 2021-23 हेतु प्रवेश परीक्षा 19 अगस्त को
जिला के आठ विद्यालयों में आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा
ऊना, 17 अगस्त 2021 शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए सुपर-50 प्रवेश परीक्षा गुरुवार 19 अगस्त को आयोजित की जा रही है। यह प्रवेश परीक्षा जिलाभर में आठ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सत्र 2021-23 हेतु सुपर-50 प्रवेश परीक्षा के लिए जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं थानाकलां, चुरुड़ू, मुबारिकपुर, अंबोटा बढ़ेड़ा राजपूतां, सलोह, देहलां और बसाल में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और इसके लिए विद्यार्थियों को प्रातः 9ः15 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया परीक्षा केन्द्र पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य परीक्षा को काॅर्डिनेट करेंगे जबकि डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेन्द्र चैहान जिलाभर में काॅर्डिनेट करेंगे।