सेहत विभाग ने पीसीवी वैक्सीन की ट्रेनिंग दी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फाजिल्का 20 अगस्त 2021
फाजिल्का सिविल सर्जन डॉक्टर दविंदर कुमार के दिशा निर्देशों व सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर करमजीत सिंह की अगुआई में सेहत विभाग की तरफ से बच्चो के टीकाकरण में शुरू होने वाली पीसीवी निमोकोकल कंजूकेट टीका के बारे समूह स्टाफ की ट्रेनिंग दी गयी। बच्चो के रोगों की माहिर डॉक्टर रिंकू चावला ने ट्रेनिंग में बताया कि विभाग की तरफ से नई वैक्सीन बच्चो के लिए शुरू की जा रही है जो कि काफी फायदेमंद है। यह टीका बाजार में 2000 रुपए के करीब प्राइवेट हस्पतालों में लग रहा है पर सरकारी सेहत केंद्रों में फ्री मिलेगा ।यह निमोनिया जैसी बीमारी से बचाएगा ताकि बच्चो की मौत रोकी जा सके। दिवेश कुमार ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज ने बताया कि यह टीका रूटीन टीकाकरण के तहत 6 हफ्ते, 14 हफ्ते ओर 9वे महीने में तीन खुराकों के रूप में दिया जाएगा । इस दौरान महिला सुपरवाइजर गुरिंदर कोर, रीटा कुमारी, सिमरनजीत कोर , पूनम रानी , शालु रानी , पूजा रानी कृष्णा रानी सहित ब्लॉक डब्वाला कला की ए एनएम मौजूद थी।

 

Spread the love