दिल्ली कमेटी चुनाव के परिणाम पर सरदार सुखबीर सिंह बादल का महत्वपूर्ण बयान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

खालसा पंथ का शिरोमणी अकाली दल की पंथक हस्ती के समर्थन में जबरदस्त जनमत संग्रह
अकाली दल की पंथक वचनबद्धता पर सवाल करने वालों को संगत ने सबक सिखाया
कौम को बांटने की साजिश रचने वाले पंथ के दुश्मनों की सामूहिक साजिशों की हार
मनजिंदर सिंह सिरसा को शिरोमणी कमेटी द्वारा मनोनीत किया जाने की घोषणा की
चंडीगढ़/25अगस्त 2021 शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के चुनावों में पार्टी की ऐतिहासिक जीत का स्वागत करते हुए कहा कि ‘‘यह शिरोमणी अकाली दल की ऐतिहासिक जीत को खालसा पंथ द्वारा अकाली दल की पंथक हस्ती तथा और धार्मिक प्रतिबद्धता के समर्थन में खालसा पंथ का जबरदस्त जनमत संग्रह करार दिया ’’।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सिख संगतों ने (सुखदेव सिंह) ढ़ींडसा साहिब और सरना ग्रूप सहित कांग्रेस समर्थित और भाजपा- प्रायोजित ग्रूपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। ‘‘भाजपा ने श्री ढ़ींढसा और श्री मनजीत सिंह जीके के माध्यम से 46 में से सिर्फ दो सीटें जीती है, जबकि कांग्रेस ने श्री परमजीत सिंह सरना के माध्यम से 46 में से 14 सीटें जीती हैं। यह ऐसा तुफान है जो 2022 विधानसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस और आप दोना का सफाया कर देगा’’।
सरदार बादल ने कहा कि ‘‘ मैं वाहेगुरु , महान गुरु साहिबान और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के आर्शीवाद से विनम्र और आभारी हूं। उनके आर्शीवाद से पूरी दुनिया की सिख संगत का धन्यवादी हूं। मैं पंथक आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दोहराना चाहता हूं’’।
सरदार बादल ने सिख संगत और पूरे खालसा पंथ की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में पूरी दिल्ली शिरोमणी अकाली दल की टीम की सराहना तथा धन्यवाद करता हूं । उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने सेवा और पंथक विचार पर हमेशा खरा उतरा है। जिस अथाह जोश के साथ सरदार सिरसा ने अफगानिस्तान के कोविड पीड़ितों , किसानों और सिख शरणार्थियों सहित संगत के साथ खड़े हुए ,उन्होने सिख समुदाय का दिल जीत लिया है। उन्होने यह भी घोषणा की कि श्री सिरसा को शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से डीएसजीएमसी का सदस्य मनोनीत किया जाएगा।
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि सिख संगतों ने कौम के जाने-माने दुश्मनों के इशारे पर खालसा पंथ को बांटने और कमजोर करने की साजिश करने वालों को शानदार जवाब दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब से पुलिस अफसर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के धार्मिक सलाहकार परमजीत सिंह सरना की सहायता करने के लिए तैनात किए थे। उन्होने कहा कि हमाररे बूथ मैंबर के मैनेजरों को धमकाया गया तथा उनपर छापे मारे गए। उन्होने बताया कि अकाली दल के समर्थन में बड़ी संख्या में पड़ी वोटों को रदद कर दिया गया, जिसके कारण लगभग 8 सीटों का नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि अकाली दल दिल्ली को पंजाब सरकार से मदद मिली , वहीं जागो पार्टी को भाजपा ने समर्थन दिया तथा इसके काउंसलर तथा बूथ स्तर के नेताओं ने सुखदेव सिंह ढ़ींडसा तथा मनजीत सिंह की मदद के लिए मीटिंग की।

Spread the love