– जिले की अलग-अलग ट्रेडों की 3831 पोस्टों के लिए नौजवान कर सकते हैं अप्लाई
होशियारपुर, 29 अगस्त:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से जरुरतमंद नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए 24 सितंबर से 30 सितंबर तक छठा मैगा रोजगार मेला लगाया जा रहा है, जिसमें जिले के लिए 3831 पोस्टें हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में भाग लेने के लिए नौजवान पंजाब सरकार के पोर्टल घर-घर रोजगार की वैबसाइट 222.श्चद्दह्म्द्मड्डद्व.ष्शद्व पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद प्राथी अलग-अलग रिक्ती के लिए अप्लाई कर सकता है और इस पोर्टल पर अलग-अलग ट्रेडों की खाली पोस्टें व वेतन आदि पूरा विवरण दिया गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन पोस्टों के लिए यह रजिस्ट्रेशन केवल 14 सिंतबर तक ही हो सकती है। इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकती है। इस लिए जो जरुरतमंद नौजवान इस मेले में भाग लेना चाहते हैं वे 14 सिंतबर तक अपनी रजिस्ट्रेशन करवा लें। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रदेश स्तर पर लगभग 90 हजार अलग-अलग रिक्तियां अपलोड की गई हैं, जिसमें जिला होशियारपुर की 3831 रिक्तियां अलग-अलग ट्रेडों में अपलोड की गई हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए नौजवान जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के हैल्प लाइन नंबर 6280197708 पर संपर्क कर सकते हैं।