सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मोबाइल वैन को राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मोबाइल वैन कोराज्यपाल नेहरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत Óआइडिया वॉलÓ पर राज्यपाल ने किए हस्ताक्षर
संवैधानिक मूल्यों के प्रति संकल्पित रहते सशक्त, संपन्न और आत्मनिर्भर भारत का करें निर्माण
– राज्यपाल

जयपुर, 27 अगस्त। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क Žयूरो द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निर्मित Óआइडिया वॉलÓ पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने संवैधानिक मूल्यों के प्रति संकल्पित रहते सशक्त, संपन्न और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रादेशिक लोक संपर्क Žयूरो द्वारा Óआइडिया वॉलÓ निर्मित किए जाने के साथ ही आजादी आंदोलन से जुड़े सेनानियों और घटनाओं पर केन्द्रित 15 स्टैंड मिनी मोबाइल प्रदर्शनी की पहल की गयी है।
Óआइडिया वॉलÓ पर प्रदेश के 75 गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नये भारत के निर्माण के लिए विचार और सुझाव लिखने की शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने स्वाधीनता के अमर सेनानियों और आजादी के संघर्ष से जुड़ी घटनाओं का स्मरण करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान और आजादी आंदोलन से जुड़ी घटनाओं को याद कराने वाला Óआजादी का अमृत महोत्सवÓ नए भारत के निर्माण में सभी को सहभागी बनने की प्रेरणा देने वाला है।
प्रादेशिक लोक संपर्क Žयूरो की निदेशक ऋतु शु€ला और अपर महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने इस अवसर पर बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत Óआइडिया वॉलÓ पर गणमान्य व्यक्तियों के विचार और सुझाव एकत्र कर 75 चुनिन्दा सुझाव सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भेजे जाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुबीर कुमार भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने मोबाइल ए€जीवेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कोरोना वै€सीन के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को राजभवन से मोबाइल ए€जीवेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता के साथ वै€सीन लगाना जरूरी है। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा वै€सीन जागरूकता तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए अनुभवी संचारकर्मी और सांस्कृतिक दल द्वारा गांव, कस्बों और शहरों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना भी की।
प्रादेशिक लोक संपर्क Žयूरो की अपर महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ के अनुसार झालावाड़ तथा जयपुर से श्रीगंगानगर मार्ग पर 30-30 दिवस के लिए चलायी जा रही मोबाइल वैन द्वारा जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के लगभग 200 स्थानों पर प्रचार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन वाहनों में आजादी का अमृत महोत्सव पर एक 15 स्टैंड की मिनी प्रदर्शनी भी ले जायी जा रही है जो स्थान-स्थान आम जन के लिए प्रर्दीशत की जाएगी।