हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा आज यहां ‘हर खेत- स्वस्थ खेत’ मोबाइल-एप लांच की गई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा आज यहां ‘हर खेत- स्वस्थ खेत’ मोबाइल-एप लांच की गई। इस अवसर पर विभाग के महानिदेशक डॉ. हरदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान के तहत इस अवसर पर मिट्टी का नमूना एकत्रित करने की विधि सिखाने वाली पुस्तक का भी विमोचन किया।

और पढ़ें :-पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 15 नवम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए

डॉ. सुमिता मिश्रा ने मोबाइल-एप को लांच करने के बाद जानकारी दी कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक को मिट्टी का नमूना लेने में सहायता मिलेगी, इससे किला नंबर/खसरा नंबर की जानकारी लेने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक जिस खेत से मिट्टी का नमूना लेगा, उसकी सारी जानकारी इस एप में भरेगा। इससे किसानों को उनकी मिट्टी के रसायनों की सटीक सूचना मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत प्रथम चरण  में वित्त वर्ष 2021-22 में 49 ब्लॉकों के लिए मिट्टी के 25 लाख नमूने लेने व उनका परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान पर करीब 68.73 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।