रिश्वत लेना व देना दोनों कानूनी अपराध – डीसी

RAGHAV SHARMA
सर्दियों में आग लगने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतू एडवाइजरी जारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रिश्वत लेना व देना दोनों कानूनी अपराध – डीसी
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, 29 अक्तूबर 2021
विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आज बचत भवन ऊना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राघव शर्मा ने की। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के तत्वाधान में कार्यक्रम के दौरान सतर्कता विभाग की गतिविधियों व भ्रष्टाचार उन्मूलन से जुडे़ कानूनों बारे जानकारी दी गई।

और पढ़ो :-अविनाश राय खन्ना ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के घर जाकर शोक व्यक्त किया
कार्यक्रम में राघव शर्मा ने कहा कि विजिलैंस जागरूकता सप्ताह पूरे देश में 26 अक्तूबर से 1 नंवबर तक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की भष्ट्राचार के प्रति जीरो टोलरेंस नीति है। सरकार की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए विजिलैंस विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेना व देना दोनों ही कानूनी अपराध है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि अगर सरकार कार्यालयों में कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो इसकी सूचना विजिलैंस विभाग को टोल फ्री नंबर 0177-2629893, 1064, व्हाटसऐप नंबर 8988700100, ईमेल adg-acb-hp@nic.in व बेवसाईट  www.hpsvacb.gov.in   पर दें।
इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन व जीवन के हर क्षेत्र में सत्य निष्ठा व पारदर्शी कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करने की शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर डीएसपी सतर्कता अनिल मैहता ने कहा कि आज सभी व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सचेत है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी अधिकारी व कर्मचारी के कार्यालय में सरकारी कार्य के लिए आता है, तो वह तुरंत समाधान करें तथा रिश्वत की मांग एक अपराध है। उन्होंने जनता से अपील की अगर कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें।
इससे पूर्व डीएसपी विजिलैंस अनिल मैहता ने पौधा भेंट कर जिलाधीश राघव शर्मा का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया।
इस अवसर पर एएसपी प्रवीण धीमान, विजिलैंस इंस्पेक्टर करण सिंह सहित वन, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।