मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा : धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

14 खरीफ फसलों का बढ़ाया एमएसपी, बाजरे का भाव बढ़ाकर किया 2350 प्रति क्विंटल* 
— *मोदी के राज में मंडी भी न्यूए चालैगि और फसलों का एमएसपी न्यूए बढ़ता रहेगा – बोले धनखड़* 
चंडीगढ़, 8 जून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ की 14 फसलों के एमएसपी बढ़ाकर एक बार फिर किसानों को बड़ा तोहफा देने का काम किया है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने खरीफ की 14 फसलों के एमएसपी 92 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 523 रुपये प्रति क्विंटल तक रेट बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में हमारे मेहनती किसान भाइयों का बाजरा 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के साथ सरकारी मंडियों में 2350 प्रति क्विंटल और धान भी 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के साथ 2040 रुपये क्विंटल पर खरीदा जाएगा। जबकि धान ए ग्रेड 2,060 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा।
किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने किसान हितैषी सोच को सार्थक करते हुए वर्ष 2018-19 के बजट में किसानों को फसल लागत मूल्य का कम से कम डेढ़ गुणा ज्यादा भाव यानि फसल लागत मूल्य पर कम से कम 50 प्रतिशत लाभ देने की नीति बनाकर लागू की थी। इस नीति से भी आगे बढ़ते हुए मोदी सरकार ने खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी पर 50 से 85 प्रतिशत तक लाभ मूल्य घोषित कर एक बड़ा किसान हितैषी निर्णय लिया है। इससे देश भर के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ है और रहेगी। मंडी भी न्यूए चालैगीं और एमएसपी भी न्यूए बढ़ता रहैगा।
  धनखड़ ने कहा कि ज्वार का भाव 2758 से बढ़ाकर 2990 रूपये यानि 232 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, रागी का भाव 3377 से बढ़ाकर 3578 रुपये यानि 201 रूपये की बढ़ोतरी, मक्का का भाव 1870 से बढ़ाकर 1962 रूपये,अरहर 6300 से 6600 रूपये, मूंग 7275 से 7755 रूपये प्रति क्विंटल यानि 480 रूपये की बढ़ोतरी, कपास मिडियम स्टेपल पर 354 रुपये व कपास लांग स्टेपल पर 355 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह सूरजमुखी सीड का भाव 6015 रूपये से बढ़ाकर 6400 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। तिल पर सबसे ज्यादा 523 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, नाइजर सीड (रामतिल)पर 357 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। जबकि सोयाबीन येलो का भाव 3950 से बढ़ाकर 4300 रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। धनखड़ ने कहा  कि कांग्रेस राज में बाजरा 1250 रूपये खरीदा जाता था, हमारी सरकार 2350 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दे रही है।