महेन्दर सिंह के.पी. ने 15.75 करोड़ रुपए के कर्ज़ राहत चैक बाँटे

Mahinder Singh
ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਕੇ.ਪੀ. ਨੇ 15.75 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੇ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਦੇ ਚੈੱਕ ਵੰਡੇ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कहा, पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए किये जा रहे प्रयत्न

जालंधर, 2 नवम्बर 2021

पंजाब सरकार की तरफ से भूमि रहित किसानों और खेत मज़दूरों के लिए शुरू की गई कर्ज़ राहत योजना के अंतर्गत चेयरमैन पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड श्री महेन्दर सिंह के.पी. ने आज आदमपुर हलके अधीन आते 40 सहकारी सभाओं के 7699 सदस्यों को लगभग 15.75 करोड़ रुपए के कर्ज़ राहत चैक बाँटे ।

और पढ़ें :-परगट सिंह हुए अध्यापकों और विद्यार्थियों के रूबरू

इस सम्बन्धित आदमपुर में करवाए गए समागम को संबोधन करते हुए श्री के.पी. ने कहा कि मुख्यमंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली मौजूदा पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है और गरीब और कमज़ोर वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए  प्रयत्न कर रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लोग हित में फ़ैसले लेते हुए जहाँ दो किलोवाट तक के बिजली कुनैकशनों के बकाए माफ़ कर आम लोगों को बड़ी राहत दी गई है ,वही अब गाँवों में पानी का बिल 50 रुपए तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोग कल्याण कामों की लड़ी के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से बिजली दरों में 3 रुपए प्रति यूनिट की कटौती कर राज्य के लोगों को दीवाली का तोहफ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से भूमि रहिेत किसानों और खेत मज़दूरों के लिए शुरू की गई कर्ज़ राहत योजना लाभपातरियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है, जिसके अंतर्गत आज आदमपुर हलके अधीन आते 40 सहकारी सभाओं के 7699 सदस्यों को लगभग 15,7596258 रुपए की कर्ज़ राहत प्रदान की गई है।

इस अवसर पर धान की पराली को जलाने की बजाय इसकी सभ्य संभाल करने सम्बन्धित किसानों को जागरूक करने के लिए जागरकता कैंप भी लगाया गया, जिसको संबोधन करते हुए श्री के.पी. ने किसानों को धान की पराली का खेतों में ही सभ्यक ढंग से निपटारा करने  के लिए प्रेरित किया और वातावरण को साफ़ सुथरा और स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से किसान ग्रुपों और को-आपरेटिव सोसायटियों को सब्सिडी पर खेती मशीनरी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका प्रयोग करके किसान खेतों में ही पराली की सभ्य संभाल कर सकते है ।

इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभायें जगजीत सिंह ने भी किसानों को वातावरण की संभाल के लिए पराली को आग न लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोग हित में और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इस बुरे रुझान को छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा हमारा सबका यह फ़र्ज़ बनता है कि हम अपनी, आने वाली पीढ़ीयों के लिए साफ़ -सुथरे और प्रदूषण मुक्त वातावरण को यकीनी बनाए । उन्होंने किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।

Spread the love