श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया मुख्यमंत्री ने

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़ , 4 अप्रैल – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आगामी 24 अप्रैल को पानीपत के सैक्टर 13-17 में आयोजित होने वाले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश व प्रदेश के विभिन्न सिख समाज के लोग व अनुयायी और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग भाग लेंगे। श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दिए गए बलिदान और उनकी शिक्षाओं की आम जनता को जानकारी भी मिल सकेगी ताकि हम सब उन शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक और उल्लासभरा कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से श्री गुरु तेग बहादुर जी और उनके पूरे परिवार की बलिदान गाथाओं की आज की नई युवा पीढी को भी जानकारी मिलेगी। श्री गुरु तेग बहादुर जी सहित इनके पूरे परिवार ने जिनमें श्री गुरु गोबिन्द सिह जी और उनके चार पुत्र भी शामिल रहें, ने देश के लिए बलिदान दिया है। शायद ही इस तरह का बलिदान विश्व में किसी अन्य परिवार ने दिया हो।
उन्होंने कहा कि पत्र व्यवहार कर अन्य गणमान्यों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने इस दौरे के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जाकर विस्तृत जानकारी भी ली। उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष विस्तृत ब्यौरा रखते हुए तैयार किया गया खाका प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।
विपक्ष को भी बुलाएंगे
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम धार्मिक, सांस्कृति कार्यक्रम है। यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नही है, बल्कि यह हरियाणा सरकार का कार्यक्रम है और सबका सांझा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में विपक्ष को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों के लिए चण्डीगढ में ऑर्गेनाईजिंग कमेटी की हुई बैठक में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को भी बुलाया था और वो आए भी थे। यह कार्यक्रम राजनैतिक और पार्टियों से ऊपर उठकर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम है। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार, इसराना साहिब गुरूद्वारा से बाबा राजेन्द्र सिंह, सहित पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सहित भारी संख्या में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :-
हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार- प्रसार के लिए प्रयास किए जा  रहे हैं

Spread the love