भोरंज 25 अक्तूबर 2021
एसडीएम राकेश शर्मा ने सोमवार को यहां मिनी सचिवालय में दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं और एक से 31 अक्तूबर तक चलाए जा रहे क्लीन इंडिया अभियान की समीक्षा की।
और पढ़ें :-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना जुब्बल कोटखाई के दौरे पर
उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। भोरंज उपमंडल की पात्र महिलाओं और बच्चों को भी इन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि भोरंज उपमंडल में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत अभी तक 98 लाख रुपये से अधिक धनराशि सीधे पात्र लोगों के बैंक खातों में डाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 31 हजार रुपये की राशि दी जाती है। विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह पर 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं के पहले प्रसव पर जननी सुरक्षा योजना के तहत पांच हजार रुपये की राशि दी जा रही है।
इनके अलावा अन्य योजनाओं के माध्यम से भी महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। विभाग की इन्हीं योजनाओं एवं जागरुकता कार्यक्रमों के चलते भोरंज उपमंडल के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2015 में भोरंज में शिशु लिंगानुपात 757 तक गिर गया था। अब वर्ष 2021 में यह बढक़र 930 तक पहुंच गया है।
इसके बाद एसडीएम ने एक अन्य बैठक में क्लीन इंडिया अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अभी तक इस अभियान के 25 दिनों के दौरान भोरंज उपमंडल में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया गया है। इनके अलावा एक दर्जन से अधिक पेयजल स्रोतों और टैंकों की सफाई की गई है। इस अभियान में पंचायतीराज संस्थाएं, शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वयंसेवी संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को इस अभियान को गति प्रदान करने तथा प्लास्टिक का अधिक से अधिक कचरा एकत्रित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।