चन्नी की तरफ से पंजाब में धर्म परिवर्तन बारे दिया गया बयान बेहद शर्मनाक: मनजिन्दर सिंह सिरसा

Manjinder Singh Sirsa
25 thousand posts of teachers lying vacant, thousands died during COVID, which model Kejriwal showed to Bhawant Mann, asks Manjinder Singh Sirsa

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 4 फरवरी 2022

भाजपा के सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से राज्य में धर्म परिवर्तन को लेकर दिए ब्यान की जोरदार निंदा की है।

और पढ़े :-भ्रष्टाचार और माफिया खत्म कर देश में ईमानदार शासन की मिशाल कायम करेंगे – भगवंत मान

वर्णनयोग है कि चन्नी ने एक टी.वी. इंटरव्यू में कहा है कि शायद प्यार न मिलने कारण सिख जो है वह ईसाई धर्म अपना रहे हैं। यहां जारी किए एक ब्यान में मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि यह बहुत ही शर्म वाली बात है कि चरनजीत सिंह चन्नी इसाईयों की चंद वोटों लेने की खातिर ऐसे शर्मनाक बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह साहिब ने अपने चार साहिबजादों और अपने पिता की शहादत के बाद सिखी की बख्शीश हमें की थी। यह फ्रिज और टी.वी. देकर खरीदी सिखी नहीं है बल्कि शहादतों देकर बना सिख धर्म है।

उन्होंने कहा कि चन्नी के इस बयान ने उन दावों को भी बल दिया है जिसमें कहा गया था कि चन्नी ने ईसाई धर्म अपना लिया है। उन्होंने कहा कि आज के ब्यान के बाद चन्नी बारे किए जा रहे यह दावे सही लगते हैं।
उन्होंने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से अपील की कि वह इस मामले में चन्नी के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पंजाब का एक सिख मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे, इससे शर्मनाक बात ओर कोई नहीं हो सकती।
Spread the love