हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है

MOOLCHAND SHARMA
MOOLCHAND SHARMA

चण्डीगढ़, 19 सितम्बर – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है इसलिए विकास कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
श्री मूलचन्द शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मेन बाजार में लखदातार ट्रस्ट द्वारा आयोजित हार्ट चैकअप कैम्प के उद्घघाटन अवसर पर यह बात कही। इसके बाद, परिवहन मंत्री सेक्टर- 3 में उत्तराखंड भ्रात मंडल द्वारा बनाए जाने वाले श्री बद्री केदार मंदिर और धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुँचे। संस्था ने सेक्टर-3 में जमीन मंदिर के नाम कराने में सहयोग देने के लिए उनका आभार जताया।
परिवहन मंत्री ने धर्मशाला के निर्माण के लिये हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने उत्तराखंड समाज को बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तराखंड समाज को जो जमीन मिली है, उस पर जल्द ही धर्मशाला और भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में बल्लबगढ़ के सेक्टर-3 में ही श्री बद्री केदार महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा।

Spread the love