कारगिल युद्घ में शहीद के परिवार को 200 वर्ग गज का आवासीय प्लाट देने का लिया निर्णय

MANOHAR LAL

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 1 दिसम्बर :- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में कारगिल युद्घ में शहीद हुए सिपाही वीरेन्द्र कुमार की माता श्रीमती लीला देवी को 200 वर्ग गज का आवासीय प्लाट भेंट स्वरूप देने के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ खंड के ग्राम पंचायत मोहना के वर्ष 2020 के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम पंचायत उक्त भूमि को शामलात देय भूमि में से उपहार स्वरूप देगी।

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ खंड के गांव मोहना के सिपाही वीरेन्द्र कुमार 16 जुलाई,1999 को कारगिल युद्घ में शहीद हो गए थे।

        पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन)नियम, 1964 के नियम 13-क के तहत ग्राम पंचायत राज्य सरकार की पहले से विभिन्न अनुमोदनों के साथ शामलात देय भूमि में से आवासीय उद्देश्य के लिए उपहार स्वरूप 200 वर्ग गज तक के प्लॉट युद्घ में घायल या शहीद सशस्त्र सेनाओं तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों या किसी भी युद्घ या उनकी सेवा के दौरान आंतकवाद विरोधी ऑप्रेशन के दौरान ऐसे जवानों को जिनके पास पर्याप्त आवास नहीं है, के आश्रितों को ग्राम पंचायत उपहार स्वरूप आवासीय प्लाट दे सकती है।

और पढ़ें :-जनप्रतिनिधियों द्वारा लाई जाने की शिकायतों का प्राथमिकता से निपटारा सुनिश्चित करें अधिकारी-डा. बनवारी लाल

Spread the love