समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा सबसे अहम-डिप्टी स्पीकर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने वालों को गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया

चंडीगढ़, 5 नवंबर – हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि किसी भी समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा सबसे अहम है। जिस समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होंगे वह समाज उतना ही आगे बढ़ेगा, इसलिए युवाओं का शिक्षित व काबिल होना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।R

डिप्टी स्पीकर शुक्रवार को श्री विश्वकर्मा युवा शक्ति सभा हिसार द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा समाज परिवार मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।  भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी एक जाति से संबंधित नहीं है।

और पढ़ें :- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कार्यरत कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ दीपावली मनाई

सुई से जहाज व झोपड़ी से महल का निर्माण करने वाले हाथ के सभी कारीगर भगवान विश्वकर्मा के वंशज हैं। डिप्टी स्पीकर  ने कहा कि वर्तमान समय के मशीनी युग में हाथ का कार्य करने वाले लोगों के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी हो गई है, इसलिए समाज के अग्रणी नागरिक शिक्षा पर जोर दें। वर्तमान राज्य सरकार ने पारदर्शिता से मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान कर सर्व समाज के काबिल बच्चों के लिए आगे बढ़ने के द्वार खोले हैं। गरीब व पिछड़े समाज के परिवारों के बच्चे भी अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा सिविल सेवा व अन्य उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। उन्होंने समाज के ऊंचे पदों पर आसीन अधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे अपने समाज के बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी ले, इसी से समाज का पिछड़ापन दूर होगा। इस मौके पर विश्वकर्मा सभा की ओर से रखे गए मांग पत्र पर डिप्टी स्पीकर ने अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यो के लिए देने की घोषणा की। समाज के 15 से अधिक अधिकारियों और लोगों को  गौरव रत्न सम्मान  दिया गया।

Spread the love