दुष्यंत ने कहा, कांग्रेस थकी व मरी हुई पार्टी

दुष्यंत ने कहा, कांग्रेस थकी व मरी हुई पा र्टी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

—अनिल विज ने कहा, हुड्डा कभी नहीं बनेंगे सीएम

—आदमपुर जनसभा में दुष्यंत ने भव्य को कहा लाडला भाई, अपनी पगड़ी पहनाई

हिसार। आदमपुर उपचुनाव में भाजपा—जजपा गठबंधन के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थन में हुई जनसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व गृहमंत्री अनिल विज जमकर कांग्रेस पर बरसे।जनसभा में दुष्यंत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा रोज सरकार गिरने के सपने देखते रहते हैं। इस अवसर पर दुष्यंत ने अपनी पगड़ी भव्य के सिर पर रखकर अपना लाडला भाई कहा जबकि गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भारत जोड़ो की भावना नहीं बल्कि भारत तोड़ो की भावना है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भव्य बिश्नोई को अपना लाडला विधायक भाई बताते हुए कहा कि आदमपुर की जनता को अपना इतिहास फिर दोहराना है। आदमपुर की जनता के पास मौका है कि वह सरकार में गठबंधन की ताकत बढ़ाए और सबको पता है कि भव्य की जीत से ही विधानसभा में सरकार की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में उन्होंने, बृजेन्द्र सिंह ने भव्य ने आमने—सामने लोकसभा का चुनाव लड़ा था। बृजेन्द्र सिंह उस चुनाव में जीतकर लोकसभा पहुंच गए, मैं उचाना से जीतकर विधानसभा पहुंच गया और भव्य रह गया था, उसे अब जिताकर विधानसभा में भेज दो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा यहां आकर वोट मांग रहे हैं और यहां से जीतने पर सरकार की चूलें हिलाने का दावा कर रहे हैं, जो हास्यास्पद है। हुड्डा पिता—पुत्र तीन साल से सरकार गिरने के सपने देख रहे हैं लेकिन हम सच्ची नीयत से गठबंधन धर्म निभाते हुए काम कर रहे हैं, जिसके चलते हुुड्डा का सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सरकार के विकास कार्य गिनवाए और कहा कि आदमपुर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वैसे भी हमारी सरकार समान विकास में विश्वास रखती है। दुष्यंत चौटाला ने लोगों से पूछा कि क्या हुड्डा को आपसे वोट मांगने का अधिकार है, तो जनता ने भी हाथ खड़े करके इनकार किया।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आदमपुर की जनता सोच विचार करके देखें कि उनका उम्मीदवार व पार्टी कौन सी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा सरकार गिराने व खुद के मुख्यमंत्री बनने के दावों पर चुटकी ली और कहा कि वे आदमपुर के इस मंच के माध्यम से ऐलान करते हैं कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। उन्होंने हुड्डा को ललकारते हुए कहा कि आपकी जगह मुख्यमंत्री पद पर नहीं बल्कि जेल में हैं, जेल में आपके लिए हमने कमरा तैयार कर रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश 90 के दशक में ग्रीन ब्रिगेड का मुखिया रहा है, उस समय जनता ग्रीन ब्रिगेड के नाम से थर—थर कांपती थी, क्या आदमपुर वाले ऐसे आदमी को वोट दे सकते हैं, जो अशांति का प्रतीक हो। हमने प्रदेश में शांति स्थापित की है और अपराधियों व नशाखोरों पर बुल्डोजर चलाने का क्रम शुरू किया है। मैंने पुलिस को कहा है कि अनिल विज आपके साथ है। विज ने आदमपुर की जनता से अपील की कि वह भव्य को भारी बहुमत से जीत दिलाकर माफियाओं का इलाज करें। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया और इसे राजनीति में खरपतवार की संज्ञा दी। आम आदमी पार्टी का झूठ का गुब्बारा फूट चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इमानदारी के कसीदे अनिल विज ने पढ़े। विज ने कहा कि भव्य को पड़ने वाले वोट इमानदार मनोहर लाल व यशस्वी नरेन्द्र मोदी को की नीतियों पर मुहर होगी। उन्होंने अपील की कि सभी आदमपुर के लोग अपने आप संकल्प लें और सोशल मीडिया में यह लिखकर वायरल करें कि मैंने फैसला कर लिया है कि मैं भव्य बिश्नोई को वोट करूंगा और लोगों से भी ऐसे ही मैसेज वायरल करवाएं।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस बीता हुआ कल हो चुकी है। जिस कांग्रेस में चौ. देवीलाल नहीं रहे, चौ. बंसीलाल नहीं रहे, चौ. भजनलाल नहीं रहे, रणजीत सिंह नहीं रहे, कुलदीप बिश्नोई नहीं रहे, अनेक नेता भी बाय—बाय कह चुके हैं, आखिर बचा कौन है कांग्रेस में, केवल पिता व पुत्र। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में सही किया और जब उन्होंने ऐलान किया कि उन्होंने आत्मा की आवाज पर मतदान किया है, तो पूरी कांग्रेस का चेहरा उतर गया। कुलदीप के इस फैसले से हाईकमान में मुख्यमंत्री का जो कद बढ़ा, उसका श्रेय कुलदीप को जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि हमारा परिवार व चौ. भजनलाल का परिवार आप पर बहुत भरोसा करता है, आप उस भरोसे को कायम रखिए। उन्होंने कहा कि भव्य के सामने टूटी हुई कांग्रेस व हारे हुए सैनिक है, उन्हें जीत से कोई लेना—देना नहीं है।
कृषि मंत्री एवं चुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने अपने संबोधन में कांग्रेस के उम्मीदवार चयन के फार्मूले पर कटाक्ष किया। उन्होंने कि आदमपुर के एक लाख 72 हजार वोटरों से से कांग्रेस को कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो कलायत से उम्मीदवार लाया गया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर जनता के पास इससे सुनहरा मौका नहीं आ सकता कि वे कांग्रेस के लोगों से बदला लें। कांग्रेस के पिता—पुत्र इस समय यहां की जनता के घावों पर नमक छिड़कने आ रहे हैं, कांग्रेस ने वर्ष 2005 में ये घाव दिए थे। अब यहां की जनता के पास मौका है कि वह कांग्रेस के लोगों को बैरंग लौटा दे।
चुनाव के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कांग्रेस पर दलितों के नाम पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डा. अशोक तंवर को अपमानित किया, उन पर हमला करवाया, कुमारी सैलजा को अपमानित किया और उनकी राज्यसभा सीट पर दीपेन्द्र को सांसद बना दिया गया, आज ये लोग दलित प्रेम की बात करते हैं।
हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने भव्य को छोटा भाई कहकर वोट मांगे और कहा कि मेरे पिताजी चौ. बीरेन्द्र सिंह व चौ. भजनलाल का हमेशा पारिवारिक रिश्ता रहा है। भले ही उनके राजनीतिक मतभेद रहे हो लेकिन पारिवारिक रिश्तों में कभी खटास नहीं आने दी, इसका सबसे बड़ा उदाहरण यही है कि जब उनकी शादी हुई तो पहली मिलनी चौ. भजनलाल के नाम पर निकाली गई।

 

Spread the love