अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को किया सम्मानित, नर्सों ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

करनाल 12 मई,2021 कोरोना महामारी में फ्रंट पर काम कर रही नर्सों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर जेसीआई सामाजिक संस्था ने सम्मानित किया। इस अवसर पर नर्सों को तोहफे दिए और उन्हें इस बेहतरीन सेवा के लिए उनका शुक्रिया किया।
सामान्य नागरिक अस्पताल करनाल में बुधवार को जेसीआई सामाजिक संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। इस अवसर पर नर्सों को सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। जेसीआई के प्रधान विकास बंसल ने कहा कि इस कोरोना महामारी में नर्सों का अस्पताल में सबसे ज्यादा योगदान मरीज की देखभाल में मिल रहा है। मुश्किल की हर घड़ी में नर्स सबसे आगे खड़ी दिखाई देती हैं, यह अपने घर से दूर रहकर बच्चों की परवाह न करते हुए मरीज की सेवा करती हैं। वह अपनी सेहत का ध्यान रखें या न रखें पर अपने पास एडमिट मरीज की सेवा बखूबी करती हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में नर्सों द्वारा बिना किसी डर के फ्रंट लाईन में काम करके समाज में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे नर्सों का सम्मान एक दिन नहीं बल्कि उनके सम्मान के लिए हर दिल में ईज्जत होनी चाहिए ताकि वे और लगन के साथ काम करें और उन्हें हौंसला मिले।
नर्स पूजा ने इस मौके पर कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि उन्हें सामाजिक संस्था द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। नौकरी से अलग मरीज की सेवा करना भी एक दायित्व है। उस दायित्व को निभाते हुए उन्हें परिवार की कोई परवाह नहीं होती। उन्हें मरीज की सेवा करने में ही संतुष्टि मिलती है। कुसुम, शबनम व गुरमीत नर्स ने भी अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस महामारी के बीच में सामाजिक संस्था जेसीआई द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, इसके लिए उन्हें जेसीआई के प्रधान विकास बंसल व ममता बंसल का भी धन्यवाद किया। जो सम्मान उन्हें मिला वह उसके लिए संस्था के आभारी हैं। इस मौके पर जेसीआई द्वारा दर्जनों नर्सों को सम्मानित किया गया।

Spread the love