सीईओ केडीबी अनुभव मेहता ने कर्मचारियों को दिलवाई आंतवाधी विरोधी दिवस की शपथ
कुरुक्षेत्र 21 मई,2021 सीईओ केडीबी एवं एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि इस समय भारत समेत दुनिया के अनेक देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं, लेकिन एक समस्या ऐसी है, जिससे कई देश बरसो से जंग लडऩे के बाद भी उससे पूरी तरह निजात पाने में विफल रहे है। यह गंभीर समस्या है आतंकवाद, भारत देश भी आंतवाद से बुरी तरह प्रभावित है।
सीईओ केडीबी अनुभव मेहता शुक्रवार को ब्रहमसरोवर पर केडीबी कार्यालय के बाहर आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले सीईओ केडीबी अनुभव मेहता ने केडीबी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को आंतकवाद विरोधी दिवस पर शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद जैसी इसी भयानक समस्या से निपटने के लिए भारत द्वारा 21 मई का दिन राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। वास्तव में यह उन लोगों को श्रद्घांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवाई और यह दिवस उन हजारों सैनिकों के बलिदान का सम्मान भी करता है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का अहम उद्देश्य यही है कि देश में आतंकवाद, हिंसा के खतरे और उनके समाज, लोगों तथा देश पर पडऩे वाले खतरनाक असर के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाए, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों के बीच आपसी सद्भाव का बीजारोपण कर उनमें एकता को बढ़ावा देना, युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर आतंकी गुटों में शामिल होने से युवाओं को बचाने के लिए उन्हें आतंकवाद के बारे में सही ढंग से शिक्षित-प्रतिशित करना, उनमें देशभक्ति जगाना, आम आदमी की पीड़ा और जीवन पर आतंकवाद के घातक प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करना, यही आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य है।