आंदोलन की आड़ में दलितों पर हो रहे हैं हमले- पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पानीपत, 2 जुलाई 2021 किसान संगठनों के आंदोलन की आड़ में विभिन्न स्थानों पर दलितों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा इसकी निंदा की गई है। प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने आज जारी एक प्रैस बयान में कहा कि कुछ लोगों द्वारा किसान आंदोलन की आड़ लेकर लगातार दलितों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश सचिव अमित वाल्मीकि पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों की मंशा में ऐसी घटनाओं से खोट नजर आ रहा है। ऐसे लोग किसान नहीं हो सकते, क्योंकि किसान ऐसी ओछी हरकत नहीं कर सकता। ऐसी घटना के पीछे जिन असामाजिक तत्वों का हाथ है, वे कभी अपने लक्ष्य में कामयाब नहीं हो सकते। वे समाज और किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर पर भी एक के बाद एक कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसकी वजह से प्रदेश व देश के दलित समाज में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर दलितों पर आये दिन तरह-तरह की वारदातें हो रही हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आंदोलन की आड़ लेकर राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार किसानों की भलाई के लिए दिन-प्रतिदिन बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाओं से वास्तविकता यह लग रही है कि प्रदर्शनकारी दिशा से भटक चुके हैं। उन्होंने किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे स्वार्थी नेताओं की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग अपनी राजनीतिक मंशा पूरी करने के लिए भोले भाले किसानों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए लोग इनकी बातों में नहीं आएंगे।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अमित वाल्मीकि को सचिव जैसा पद देकर दलितों का मान बढ़ाया है, जो बात कई लोगों को हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का अनुसूचित मोर्चा दलितों के प्रति भावना रखते हुए इस हमले की घोर निंदा करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार ने दलितों को मान-सम्मान देकर सदैव इस कौम को प्राथमिकता दी है। यही नहीं, विभिन्न जयंतियां भी इस सरकार द्वारा मनाई जा रही हैं। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सदैव से ही दलितों का सम्मान किया है और दलितों के आॢथक जीवन को बेहतर बनाने के लिए लाभकारी योजनाएं भी चलाई हैं।

Spread the love