आने वाले दिनों में कोरोना के कुचक्र को धराशाही करके नई व्यवस्था स्थापित करने में होंगे सफल:गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज।

anil vijj
मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पानीपत पुलिस गुमशुदा व्यक्ति श्री जयभगवान का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा के चलते मरीजों की संख्या लगी है कम होने–लोगों को घबराने की नहीं बल्कि सहयोग करने की है जरूरत
अम्बाला, 12 मई2021 गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के दृष्टिïगत महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा का फायदा होने लगा है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या घटने लगी है, ये प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। फिर भी हमें कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्ताई से नियमों की पालना करनी है ताकि कोरोना के फन को कुचला जा सके। मंत्री अनिल विज अपने निवास स्थान पर संदर्भित विषय को लेकर बात कर रहे थे। विज ने कहा कि पहले ग्रामीण परिवेश में कोरोना का फैलाव इतना नहीं था जितना अबकी बार है, इसलिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिये गये हैं कि वे गांव में ठीकरी पहरा लगाकर तथा गांव के असरदार लोगों का सहयोग लेकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकें|विज ने यह भी कहा कि अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिये गये हैं कि वे देहात में ऐसी व्यवस्था करवाएं। यदि कोई व्यक्ति गांव में बाहर से आता है, उससे पूछताछ की जाए, यदि कोई व्यक्ति लंबे समय के बाद गांव में आता है तो उसे भी 14 दिन के लिए एंकातवास में रखा जाए। अपना सुधार समाज की सबसे बड़ी सेवा है, इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वे स्वयं पर अनुशासन रखते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें। सामाजिक दूरी, मास्क जरूरी और हाथों की सफाई लाजमी है। सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के लिए किटों की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रदेश में पर्याप्त रूप से दवाएं और ऑक्सीजन की व्यवस्था है। किसी भी व्यक्ति को घबराने और डरने की जरूरत नही। प्रदेश में नियमानुसार टीकाकरण अभियान जारी है, सभी अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग कोरोना काल में भी गल्त तरीके से ऑक्सीजन या फिर अन्य जीवन रक्षक दवाओं का स्टाक रखने की मंशा रखते हैं, ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वे कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद करें। कोई भी ऐसा काम न करें जो व्यवस्था के खिलाफ हो, कोरोना को हराना हम सबकी सामाजिक और संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन प्रदेश के अधिकारियों से चल रहे और किए जाने वाले काम की समीक्षा और रिपोर्ट ली जाती है और यदि कहीं कोई कमी नजर आती है तो अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पूरा करने के निर्देश दिए जाते हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में जरूरत अनुसार बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। केन्द्र ने हरियाणा सरकार का ऑक्सीजन का कोटा करीब 282 एमटी कर दिया है।फ्रंट फुट पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डाक्टरों, पैरावलटिंयर्स, नर्सों, आंगनवाड़ी वर्करों, एएनएम, पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों का हौसला बढाते हुए उन्होंने कहा कि इनकी ताकत के चलते हम कोरोना के ग्राफ को नीचे लाने में सफल हो रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब हम कोरोना के कुचक्र को धराशाही करके बेहतरीन स्थिति पैदा करने में सफल होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी एकता के सूत्र में बंधकर आपसी समन्वय, सांमजस्य के समायोजन के साथ बेहतरीन तालमेल बनाते हुए नियमों की पालना करें और कोरोना को हराने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।

Spread the love