उकलाना सीएचसी में 15 बैड के कोविड सेंटर को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगी स्वास्थ्य सुविधाएं: राज्यमंत्री अनूप धानक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 14 मई ,2021
उकलाना क्षेत्र के कोरोना मरीजों को उकलाना में ही कोविड सेंटर बनाकर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने स्वास्थ्य विभाग व जिले के अधिकारियों के साथ चर्चा की, जिसके बाद उकलाना सीएचसी में 15 बैड का डेडीकेटेड कोविड सेंटर बनाने को प्रशासन की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण होने पर इलाज के लिए हिसार जाना पड़ता था, जिसे देखते हुए उकलाना में ही कोरोना का इलाज शुरू करवाने के लिए यहां पर कोविड सेंटर को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमण के मरीज यहां पर अपना इलाज करवा सकेंगे। इससे समय व धन की बचत होगी। कोविड सेंटर के लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी।
राज्यमंत्री ने कहा कि उकलाना सीएससी के साथ ही गांव बनभौरी में भी कोविड सेंटर शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बनभौरी में कोविड सेंटर शुरू करवाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वहां पर फीजिबिलिटी चेक की जा रही है। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही वहां पर भी कोविड सेंटर बनाकर कोरोना का इलाज शुरू करवा दिया जाएगा।
उन्होंंने ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करके उकलाना क्षेत्र के सभी गांवों में भी सैंपलिंग का कार्य तेज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा गांव-गांव जाकर सैम्पल लिए जा रहे हैं। कोरोना रोधी वैक्सीनेशन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए हम सबको साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लडऩी होगी।

Spread the love