जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया बूचावास ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण, प्रतिभाओं का किया सम्मान, ग्रामीणों ने ली विकसित भारत की शपथ, कहा – ग्रामीणों को हो योजनाओं की संपूर्ण जानकारी
चूरू, 17 जनवरी 2024
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को तारानगर पंचायत समिति की बूचावास ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण कर प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
शिविर का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को पहुंचना चाहिए। कोई भी महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस योजना से महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ उनकी सामाजिक सुरक्षा हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो। कोई भी पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक वंचित व्यक्ति को विभागीय योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दें और योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संभावित लाभार्थियों के पंजीकरण की सुनिश्चितता के लिए समुचित मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान प्रयास रहे कि ग्रामीणों को योजनाओं, दस्तावेज व पंजीकरण प्रक्रिया सहित समुचित जानकारी दी जाए ताकि ग्रामीण यथाशीघ्र लाभ उठा सके व जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी ने शिविर के शामिल योजनाओं से संबंधित सभी विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के संभावित लाभार्थियों की सूची साथ रखें ताकि पंजीकरण के दौरान आसानी हो व कोई पीछे न छूटे। सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को प्रगति व पंजीकरण सहित जानकारी दी।
सत्यानी ने कहा कि प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर योजनाओं की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हैं। ग्रामीणों को अवसर का पर्याप्त लाभ उठाते हुए पंजीकरण करवाना चाहिए।
तारानगर एसडीएम संदीप कुमार ने उपस्थित रहकर शिविर का प्रभारी पर्यवेक्षण किया तथा उपस्थित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
तहसीलदार सोनू आर्य ने ग्रामीणों को शिविर में शामिल 17 योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को विकसित भारत का संकल्प दिलवाया।
विकास अधिकारी अमरजीत बाबल ने शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा बताया कि प्रत्येक विभाग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए पंजीकरण किया जा रहा है। मेडिकल विभाग की टीम शिविर में आने वाले नागरिकों का हैल्थ चेकअप करते हुए उन्हें उचित परामर्श दिया जा रहा है।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी छगनलाल छिंपा, सरपंच सीता देवी, ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार, पटवारी गुरुदयाल गोयल, मनोज व्यास, नथमल, भागीरथ, किशनदास, राजेंद्र पंचघटिया, फूड इंस्पेक्टर जयसिंह कुल्हरी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र सोनी, सहायक कृषि अधिकारी सविता बुडानिया सहित अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
महिलाओं की हुई गोद- भराई, बच्चों को कराया अन्नप्राशन, प्रतिभाओं का किया सम्मान
जिला कलक्टर सत्यानी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनान्तर्गत गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक रिवाजों से गोद-भराई की व बच्चों को अन्नप्राशन करवाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अनिता, पूनम पटीर, राहुल भाकर, आरती, रवि शंकर, सिया प्रजापत, मुस्कान, भारती, अनुराग पारीक, खुशी, मीना, रोशनी, सरोज सहारण, पूजा, नितेश, प्रियंका पारीक, मनीषा बरोड़, गोविंद जांगिड़ व हर्षवर्धन सिंह सहित खेल, शिक्षा व उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व स्थानीय कलाकारों को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया।