उपायुक्त एवं प्रधान, जिला रैडक्रास सोसाईटी अशोक शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी में बढ़चढ़ कर कार्य किया जा रहा है

SDM

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 19 मई,2021
जिसके तहत हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार द्वारा डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलैण्डर जरूरतमद लोगों को घर पर जाकर पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य के तहत प्रार्थियों द्वारा आनलाईन श34द्दद्गठ्ठद्धह्म्4.द्बठ्ठ पर किया जाता हैं। अब तक 18 मई तक कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 50 लाभार्थियों को सिलेण्डर दिए गए और 66 आवेदन रिजैक्ट किए जिसमें लोगो के पास खाली सिलैण्डर, या हास्पिटल में दाखिल व बाहरी जिले के शामिल थे। इस डूर टू डोर ऑक्सीजन सिलेण्डर वितरण में कुल 22 एनजीेओ द्वारा इस कार्यालय के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है । जिसमें श्री आई के जे केयर फ ाउडेशन , कृष्णा गउ सैवा सोसाईटी से मोनु चावला व गीता गोपाल संस्थान द्वारा घर-घर जाकर सिलैण्डर वितरण का कार्य किया जा रहा है ।
इसके अलावा जिला रैडक्रॅास सोसाईटी द्वारा जिले के नागरिक अस्पताल में अन्नपूर्ण कैन्टीन के माध्यम से कोरोना मरीजों को अस्पताल में निशुल्क खाना मुहैया करवाया जाता है। जिसमें अब तक कोविड के तहत कुल 5500 मरीजों को अस्पताल में खाना मुहैया करवाया जा चुका है। इसके साथ- साथ जिला रैडक्रॅास सोसाईटी द्वारा कोरोना मरीजों को हेाम आईसोलेशन में टिफि न सर्विस घर पर ही खाना मुहैया करवाया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले में 22 फ ूड डिसर््टी्रबूटयर्स के द्वारा टिफि न सर्विस दी जा रही है, कुल 714 कोरोना मरीजों को घर पर टिफि न सर्विस का लाभ दिया चा चुका है ।अम्बाला
अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा समाज सेवा के कार्यो में दिया जा रहा है बढ-चढ कर सहयोग-मोहित गुप्ता।
अम्बाला नारायणगढ़, १९ मई। अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा समाज सेवा के कार्यो में बढ-चढ कर सहयोग दिया जा रहा है। अग्रवाल सभा के महासचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि नारायणगढ़ शहर में कोरोना पीडि़त परिवार जो अपना भोजन नहीं बना सकते है, उनके लिए अग्रवाल सभा नारायणगढ़ बढ़ चढ़ कर काम कर रही है। ऐसे परिवारों को अग्रवाल सभा द्वारा तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित व्यक्तियों की सहायता में तीनों समय का भोजन अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा तक पंहुचाया जा रहा है।
अग्रवाल सभा के प्रधान सुशील अग्रवाल, महासचिव मोहित गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल तथा सुनील अग्रवाल आदि ने कहा कि नारायणगढ शहर के जो भी परिवार कोरोना से पीडि़त है और अपना भोजन नहीं बना सकते है। वह अग्रवाल सभा नारायणगढ़ द्वारा जारी नम्बरों पर कॉल एवं वाट्सप करके नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि भोजन मंगवा सकते है। यह उन्हें संस्था की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होने कहा कि अग्रवाल सभा का सदैव यह प्रयास रहा है कि निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढकर काम किया जाए। अग्रवाल सभा द्वारा समाजसेवा के कई प्रकार के कार्य किये जा रहे है जिनमें महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ लैबोरेट्री भी शामिल है। जिसमें विभिन्न बीमारियों के टैस्ट लागत मूल्य पर किये जाते है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान अग्रवाल सभा ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों की राशन आदि से मदद की थी।
नारायणगढ शहर के कोरोना ग्रस्त परिवार जो भोजन नहीं बना सकते है वे सुनील अग्रवाल के मोबाइल नम्बर ९७२९४४१४६६ पर कॉल कर व वाट्सअप कर सकते है। नाश्ता ७ बजे (पहली रात्रि से), दोपहर भोजन १०.३० बजे सबुह, रात्रि भोजन ४.३० बजे शाम से पहले उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर बताएं । जिससे कि समय से भोजन पहुंचाया जा सके।
सहयोगी- ९३१५३४९१८२ सुशील अग्रवाल, ९४१६० ९६१५५ संजीव अग्रवाल तथा ९४१६० ९५४९६ मोहित गुप्ता के नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Spread the love