ऊना के टोल बैरियरों की नीलामी 29 जून को

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना के टोल बैरियरों की नीलामी 29 जून को
ऊना, 26 जून 2021 जिला के 12 टोल बैरियरों की 2021-22 की नीलामी 29 जून को प्रातः 10 बजे बचत भवन ऊना में की जायेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राज्य कर और उत्पाद शुल्क ऊना शाह देव कटोच ने बताया कि टोल बैरियरों में मरवाड़ी, एमपी बैरियर पंडोगा, अजौली, पोलियां, गोंदपुर जयचंद, बसदेहड़ा, भटोली, खानपुर खुई-टाहलीवाल रोड़ पर बाथू बैरियर, संतोषगढ़, बाथड़ी बाॅर्डर नजदीक एल-14 आबकारी विक्रेता बाथडी बाॅर्डर, सिंगां-बीटन रोड पर सिंगां, जैजों-जननी रोड पर जैजों जननी बैरियर नीलाम किये जायेंगे।

Spread the love