एडीसी के सुपरविजन में करेंगे कार्य,बॉटलिंग प्लांट पर की कर्मचारियों की तैनाती जिलाधीश ने जारी किए आदेश:मनोज कुमार

MANOJ KUMAR
UPAAYUKT

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रोहतक, 12 मई,2021 जिला मजिस्ट्रेट कैप्टन मनोज कुमार ने कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की गांव मकडौली स्थित दीपक एयर गैस ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट पर डयूटी लगाने के निर्देश जारी किए हैं। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें श्रम कल्याण कार्यालय, रोहतक के सहायक नीरज, सहायक निदेशक उद्योग सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग रोहतक के सहायक धीरेश्वर सैनी, क्लर्क संदीप, क्लर्क जसवीर व क्लर्क राकेश तथा श्रम कल्याण कार्यालय, रोहतक के क्लर्क मुकेश, सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के क्लर्क अमित, क्लर्क भीम सिंह स्टेनो मनजीत व क्लर्क नीरज शामिल है। आदेशों में कहा गया है कि उपरोक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल की देखरेख में कार्य करेंगे। इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत प्रभाव से अपने दायित्व को निर्वहन करें।

Spread the love