कोविड केयर सैंटर में अब तक दाखिल किये जा चुके है 9 मरीज-एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद।
अम्बाला/शहजादपुर, 20 मई,2021 एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कोविड केयर सैंटर बड़ागढ का दौरा किया। उन्होंने कोविड केयर सैंटर में दाखिल मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य सम्बंधी हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए अपनी सोच सकारात्मक रखें और किसी प्रकार का तनाव न महसूस करें। स्वास्थ्य में कोई दिक्कत महसूस दें तो यहां तैनात डॉक्टरों को बतायें। एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद ने बताया कि कोविड केयर सैंटर में दाखिल सभी मरीज स्टैबल है। मरीजों को प्रतिदिन योगा करवाया जा रहा है। इसके अलावा काउंसलिंग, दवाईयां, खाना एवं पेयजल, एलईडी, बैडमिंटन और कैरम बोर्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। कोविड केयर सैंटर में अब तक 9 मरीज दाखिल किये जा चुके है। मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग घर शहजादपुर द्वारा की जा रही है।