कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों का हो रहा है समाधान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हेल्पलाइन नंबर 1950 पर आने वाली शिकायतों पर है पूरी नजर
झज्जर, 06 मई
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनसेवा की सुविधा के लिए जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम दिन रात कार्य कर रहा है। एचसीएस अधिकारी डा.मंगल तंवर हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की पूरी मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समाधान सुनिश्चित करवा रहे हैं।
एचसीएस अधिकारी डा.मंगल तंवर स्वयं कंट्रोल रूम की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी रूप से कोरोना से संबंधित शिकायतों का तत्परता से निपटारा करवा रहे हैं। आपदा के समय आमजन के सही मार्गदर्शन के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और हेल्पलाइन के रूप में 1950 पर 24 घंटे सेवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी श्री अमित बंसल मोबाइल नंबर 9355805591 के माध्यम से आने वाली कॉल का पूरा रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से हेल्थ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी निरंतर दिन रात ली जा सकती है। झज्जर प्रशासन की ओर से कोविड हेल्पलाइन नंबर 01251-297193, 297393, 297416, 297417, 297418, 297419 जारी किए गए हैं जिनकी पूरी मोनिटरिंग एचसीएस अधिकारी डा.मंगल तंवर की है।

Spread the love