पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए उपायुक्त ने शुरू की है नई नीति
चरखी दादरी, 28 मई 2021 सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर व डीसी रेट पर लगाए गए लिपिकों की पारदर्शी तरीके से नियुक्ति किए जाने की प्रणाली को जारी रखते हुए आज 64 कर्मचारियों को कंप्यूटर स्क्रीन पर रैडमाइजेशन का बटन दबाकर औचक स्थानों पर नियुक्त किया गया।
दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल ने पिछले साल नवंबर माह में कंप्यूटर ऑपरेटर, आरसी क्लर्क व स्टाफ को मनचाहे स्थानों पर लगाने की बजाय उनका रैंडमाइजेशन बटन से स्थानांतरण किया था। इनके कार्यकाल को छ: माह पूरे होने के बाद आज दोबारा रैंडमाइजेशन किया गया। लघु सचिवालय के सभागार में एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह व नगराधीश अमित मान की उपस्थिति में जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित लांबा ने कंप्यूटर स्क्रीन पर 11 बार बटन दबाकर औचक नियुक्ति के स्थान निकाले। अब जिस कर्मचारी को जहां सीट मिली है, उसे वहीं कार्य करना होगा। सोमवार से नए आर्डर के अनुसार इन 64 कर्मचारियों को कार्य करना होगा। वह अपने मनमर्जी के स्थान पर नहीं लग सकता। उपायुक्त ने सरकारी कार्यप्रणाली को पारदर्शी व भ्रष्टïाचार मुक्त बनाने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक सुनील कुमार, विपिन शर्मा, देवेश, शशिकांत, सुरेंद्र बागड़ी, नरेश कुमार, पूनम, राम, मंदीप इत्यादि उपस्थित रहे।