कलेक्टर श्री दुदावत ने किया कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण

व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

कोण्डागांव, 11 जनवरी 2024

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने बुधवार को कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यहां कार्यरत श्रमिकों से बातचीत की और व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने यहां कार्यरत श्रमिकों को संगठित कर्मकार योजना के तहत पंजीकृत करने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने सभी श्रमिकों को समय पर वेतन भुगतान के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने इसके साथ ही परिसर में छोटे बच्चों की देखरेख की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए, जिससे वे महिलाएं भी कार्य कर सकें, जिनके छोटे बच्चे हैं। उन्होंने फैक्ट्री में उत्पादित अपशिष्टों के प्रबंधन के संबंध में भी निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान परिसर में पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री पवन नेताम सहित लाईवलीहुड मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री पुनेश्वर वर्मा एवं कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love