– कोरोना काल में दुबके बैठे कांग्रेसियों की अंतर्कलह हो रही जगजाहिर ।
चंडीगढ़, 7 जुलाई
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश ने कांग्रेस के अंतर कलह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दलित नेताओं का शोषण कांग्रेस के कल्चर का हिस्सा हो गया है l पहले दलित नेता डॉ अशोक तंवर को इस प्रकार से दबाव में रखा के उनको न केवल प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा बल्कि कांग्रेस से ही इस्तीफा देना पड़ा। अब कांग्रेस की दलित महिला नेत्री प्रदेश अध्यक्ष शैलजा के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है । उन्होंने कहा कि हालांकि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन दलितों के प्रति इस प्रकार का व्यवहार ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है l
डॉ राकेश ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस राज में हुए मिर्चपुर और गोहाना में दलितों पर हुए अत्याचार को भूली नहीं है l उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के ऐसे व्यवहार के खिलाफ जनता की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है l यमुनानगर की रविदास सभा के फूलचंद और अन्य समाज के लोगों ने कांग्रेस के दलित नेताओं के प्रति इस रवैये पर प्रतिक्रिया दी है । इसी तरह पूर्व विधायक बंता सिंह भी कह रहे हैं कि दलित नेत्री शैलजा को निशाना बनाना ठीक नहीं है l उन्होंने कहा कांग्रेस ने कभी दलितों के लिये कुछ काम नहीं किया। दलितों को उनके अधिकारों से वंचित रखते हुए कांग्रेस ने नौकरियों में बैकलाग को भरने की कोशिश भी नही की। भ्र्ष्टाचार , भाई भतीजा वाद पर ही कांग्रेस हमेशा चली है । उन्होंने कहा कि इनको दलित प्रतिनिधित्व के तौर पर केवल अंगूठा टेक नेताओं की ही जरुरत है। अगर कोई पढ़ा लिखा मिल भी जाये तो उसको भी ये अंगूठा छाप बना देते है। डॉ राकेश ने कहा भाजपा एकात्म मानववाद के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है l आज सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी में ही सबके हित सुरक्षित है।