कुरुक्षेत्र में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए एलएनजेपी और शाहबाद अस्पताल में लगेेंगे आक्सीजन के प्लांट

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने आक्सीजन प्लांट के कार्य को तेजी से शुरु करने के दिए आदेश, 500 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन का उत्पादन करेगा एक प्लांट, अब नहीं रहेगी आक्सीजन की कमी, आगामी 7 दिनों में प्लांट बनकर होंगे तैयार
कुरुक्षेत्र 5 मई कुरुक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल और शाहबाद सरकारी अस्पताल में अब कोरोना के संक्रमित मरीजों को आक्सीजन गैस की कमी नहीं होगी। इन दोनों अस्पतालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार आक्सीजन उत्पादन करने का एक-एक प्लांट लगाया जा रहा है। इन दोनों प्लांटों को आगामी 7 दिनों में तैयार कर लिया जाएगा। इन आक्सीजन के प्लांटों को राष्टï्रीय राजमार्गप्राधिकरण (एनएचएआई) और रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है।
सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा बुधवार को देर सायं अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के महत्वपूर्ण विषय को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने सीएमओ डा. सुखबीर सिंह से एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र और सिविल अस्पताल शाहबाद में लगने वाले आक्सीजन गैस प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की है। सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार की तरफ से एनएचएआई और डीआरडीओ के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र और शाहबाद में आक्सीजन के दो प्लांट लगाए जा रहे है। इन दोनों प्लांटों पर लाखों रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इन प्लांटों को लगाने के लिए एनएचएआई के अधिकारी भानू प्रताप और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जगह का भी चयन कर लिया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार की तरफ से जिस सरकारी अस्पताल में 100 बैड की क्षमता है, उन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे है। इस प्रदेश में दोनों विभागों द्वारा मिलकर 11 आक्सीजन के प्लांट लगाए जाने है, इनमें से कुरुक्षेत्र जिले में दो प्लांट शामिल है। इस एक प्लांट से 500 लिटर प्रतिमिनट आक्सीजन गैस का उत्पादन किया जाएगा। इन दोनों गैस प्लांट के लगने से इन दोनों सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी। इन दोनों प्लांटों को आगामी 7 दिनों के अंदर स्थापित करने का लक्ष्य सरकार द्वारा दोनों विभागों को दिया गया है। इन विभागों के अधिकारियों ने शाहबााद और कुरुक्षेत्र के अस्पतालों का जायजा ले लिया है और प्लांट लगाने की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। इस मौके पर सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सैनी, डा. एस अरोड़ा, डा. नीलम अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love