केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ में सेक्टर 3 व 8 के चौक पर जल संसाधन विभाग (सिंचाई विभाग) द्वारा बनाए जाने वाले 6 मार्गी पुल का शिलान्यास कर पुल के निर्माण का विधिवत शुभारम्भ किया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 28 जून – केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ में सेक्टर 3 व 8 के चौक पर जल संसाधन विभाग (सिंचाई विभाग) द्वारा बनाए जाने वाले 6 मार्गी पुल का शिलान्यास कर पुल के निर्माण का विधिवत शुभारम्भ किया। यह पुल 6 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से अगले 6 महीने में बनकर तैयार होने की सम्भावना है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा राज्य व केन्द्र सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से मौजूदा सरकार द्वारा हलके का कायाकल्प किया जा रह है ।
इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताते हुए कहा कि हलके में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। सडक़ों, बिजली के खम्भों, तारों, लाइटों, पेयजल सप्लाई लाइनों, सिवरेज व्यवस्था, मीठे पानी के ट्यूबवैल लगाने, गलियों के निर्माण समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
इस अवसर पर फरीदाबाद से विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता ने भी परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा सहित बल्लबगढ़ और फरीदाबाद के लोगों को बधाई दी।
इसके उपरांत श्री मूलचंद शर्मा ने स्थानीय मोहना रोड पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत भी की। परिवहन मंत्री के साथ-साथ मौके पर मौजूद लोगों ने भी एक-एक पौधा लगाकर उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली।

Spread the love