कोरोना के दौरान दूसरी घातक बीमारी का ईलाज भी रेट के अंदर ही

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चरखी दादरी 21 मई,2021  उपायुक्त ने बताया कि निर्धारित किए गए रेट में कोरोना के ईलाज के दौरान मधुमेह, हाईपरटेंशन और कार्डियोवसकुर्लर समस्या के लिए दी जाने वाली सुविधाएं भी शामिल हैं। बाल चिकित्सा के तहत मरीज का ईलाज भी इसी में शामिल है। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी और नवजात शिशु देखभाल का खर्च इसमें शामिल नहीं है। रेट में कोरोना का डायगनोस्टिक टेस्ट भी शामिल नहीं है। उन्होंने स्पष्टï किया कि सरकार के निर्देशानुसार कोई भी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज में देरी ना करे और ना ही ईलाज के स्तर एवं प्रक्रिया में कोई बदलाव किया जाए। इस बारे में 1950 व 01250-222555 पर शिकायत की जा सकती है।
Spread the love