वीसी के माध्यम से महानिदेशक डा.अमित कुमार अग्रवाल ने ली अधिकारियों की बैठक
झज्जर, 21 मई,2021
हरियाणा सरकार में अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा.अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में सकारात्मक नजरिया रखते हुए मीडिया उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहा है। सरकार व प्रशासन की कोरोना रोकथाम प्रबंधों की जानकारी सही तरीके से आमजन तक पहुंचाने में मीडिया की सक्रियता स्वास्थ्य सुधार में सहायक है। डा.अग्रवाल विडियो कांफ्रेंस से प्रदेश भर के डीआईपीआरओ की बैठक ले रहे थे। झज्जर डीआईपीआरओ श्री दिनेश कुमार ने जिला में विभाग के माध्यम से किए जा रहे प्रचार माध्यमों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता वाहन के माध्यम से भी झज्जर जिला के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सचेत एवं जागरूक किया जा रहा है। उप निदेशक फिल्म नीरज कुमार ने झज्जर से वीसी के माध्यम से जुड़कर प्रचार माध्यमों के बारे में चल रही गतिविधियां महानिदेशक से सांझा की।
महानिदेशक डा.अमित कुमार अग्रवाल ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों को कोरोना महामारी में निभाई जा रही विभागीय व सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी मोर्चों पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ रही है, ऐसे समय में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भूमिका निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है ताकि जमीनी स्तर पर तथ्यात्मक जानकारी पहुंचे और सकारात्मकता का माहौल पैदा हो। उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण समय है और इस संकट की घड़ी में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से प्रामाणिक और सटीक जानकारी देकर लोगों में सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर कोविड वॉरियर्स सहित सभी अधिकारी इस महामारी से निपटने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं इसलिए सकारात्मक माहौल बनाना समय की आवश्यकता है और इसके लिए अथक प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों और व्यवस्थाओं की सही जानकारी आमजन तक पहुंचाने वाले पॉजिटिव समाचारों को तेजी से प्रसारित करने की सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अत्यधिक जिम्मेदारी है।
एपीएस डॉ.अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली फर्जी और अप्रमाणिक खबरों पर निगरानी रखने की जरूरत है। सभी डीआईपीआरओ को फेसबुक पेज, ट्विटर, यूट्यूब, वेब पोर्टल, न्यूज चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए ताकि आमजन किसी भी रूप से आपदा के इस समय में भ्रमित न हों और लोगों में डर का माहौल पैदा होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी समाचार बिना आधिकारिक बयान के प्रकाशित या प्रसारित न हो। डॉ. अग्रवाल ने विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 महामारी के दौरान पूरी लगन से अपना कर्तव्य निभाने और सकारात्मक वातावरण बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। वीसी के माध्यम से बैठक में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खनगवाल, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री अमन कुमार, अतिरिक्त निदेशक (फील्ड) श्री कुलदीप सैनी और संयुक्त निदेशक (प्रेस) श्रीमती नीरजा भल्ला व उप निदेशक श्री नीरज कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।