कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर एकजुटता से परहेज करें ग्रामीण, ना इक्कठे होकर हुक्का पीएं, ना ताश खेलें :विधायक धर्मपाल गोंदर

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना महामारी सांस की बीमारी है, इसलिए सभी जरूरी नियमों का सख्ती से करें पालन।
नीलोखेड़ी 15 मई,2021 नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी के पांव पसारने को लेकर सभी ग्रामीणों से सतर्क रहने और सार्वजनिक स्थानों पर एकजुटता से परहेज की अपील की है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी सांसों से फैलने वाली बीमारी है, इसलिए ग्रामीण भाई एक ही हुक्के से ना तो हुक्का पिएं और ना ही इक्कठे बैठकर ताश खेलें, ताश खेलने वालों के साथ साथ जो ताश की बाजी देखने झुंड में आ जाते हैं, उन्हें भी यह महामारी अपनी चपेट में ले सकती है। अपनी वैक्सीनेशन जरूर कराएं और जिन भाई बहनों ने आपके आसपास वैक्सीनेशन नहीं कराई, उन्हें भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि लोग बीमारी की चपेट में आने से बचें।
विधायक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों में जितना हो सके, अपने घरों में रहें और यदि घरों से बाहर निकलना भी पड़े तो डबल मॉस्क का इस्तेमाल करें। कोरोना महामारी के इस सैकेंड लेयर में अपनों व अपनों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, इसलिए मॉस्क, दो गज की दूरी और सेनिटाइजाइशन या साबुन से बार बार हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोरोना महामारी से संबंधित जरूरी नियमों का पालन करके ही हम इस भयावह बीमारी से खुद को और अपनों को बचा सकते हैं। विधायक ने अपील की है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौर में सतर्कता बहुत जरूरी है, यदि ग्रामीण भाई बहन खुद सतर्क रहेंगे तो उससे सभी को लाभ होगा, ग्रामीण भाई खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी बचाएं ताकि वे पहले की तरह स्वस्थ जीवन जीकर समाज हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

Spread the love