कोरोना योद्घाओं ने लगा रखी है जान की बाजी,सरकार कोरोना मरीजों और कोरोना योद्वाओं का रख रही है पुरा ख्याल:अनिल विज।

anil vij
anil vij

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

संक्रमण पर लगाम लगाने के भरसक प्रसास जारी — कतई ना घबराना भाईयों,कोरोना को चित करके दम लेंगे– बेवजह तनाव लेने की नही जरूरत बल्कि मनोबल रखें उंचा
अंबाला,13 मई2021 हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए कोरोना योद्घाओं ने जान की बाजी लगा रखी है। अग्रीम मोर्चे पर लडाई लड़ रहे कोरोना योद्घा बेहतर काम कर रहे है। कोरोना के खिलाफ जंग में इनका योगदान किसी से छिपा नही है। हमें इनका भरपुर सहयोग और सम्मान करते रहना चाहिए। ऐसा करने से इनका होंसला और बढेगा और ये और बढि?ा तरीके का काम कर सकेंगे। मंत्री विज छावनी स्थित अपने निवास स्थान पर इस विषय को लेकर बात कर रहे थे।
विज ने कहा कि सरकार कोरोना मरीजों और कोरोना योद्वाओं का पूरा ख्याल रख रही है। जरूरत अनुसार जरूरी सामान और दवाएं उपलब्ध है। विश्राम इत्यादि के लिये बेहतर व्यवस्था हेतू उच्च अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी कोरोना योद्घा को कोई दिक्कत नही आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण पर लगाम लगाने के भरसक प्रसास जारी हैं। माहामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा का असर दिखाई देने लगा है। यही कारण है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ नीचे आया है। जहां तक ऑक्सीजन उपलब्धता का सवाल है, इसकी पर्याप्त उपलब्धता के लिये हरियाणा सरकार केन्द्र के साथ निरंतर सम्पर्क में है।
विज ने यह भी कहा कि कोरोना से कतई ना घबराने की जरूरत नही। हम सबके सांझे प्रयास कोरोना को चित करके दम लेंगे। हमारी शारीरिक क्षमता और दक्षता बहुत मजबूत है। इसलिये कोरोना से कतई नही घबराना बल्कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए इसे हराने का काम करना है। सामाजिक दूरी, मास्क जरूरी के साथ-साथ सफाई व्यवस्था अति आवश्यक है। इसलिये सभी को चाहिए कि जारी निर्देशों की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में टीका लगाने का कार्य जारी है। सभी से अपील की जाती है कि वे अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। प्रदेश में पर्याप्त स्थानों पर टीके लगाने का काम जारी है। किसी को भी बेवजह तनाव लेने की नही जरूरत बल्कि मनोबल उंचा रखते हुए कोरोना के संक्रमण को खत्म करना है। उन्होंने चोर बाजारी और कालाबाजारी करने वालों को स्पष्टï संदेश देते हुए कहा कि कोरोना काल में कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा काम न करे, जिसके कारण सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़े। अब सभी को मुसीबत की घड़ी में एकता के सूत्र में बंधकर कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सहयोग देना है।

Spread the love