कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जागरूक कर किया मास्क वितरण

Madhya Pradesh, Mar 20 (ANI): Contestants wear protective masks as a precautionary measure against Coronavirus COVID19 during a beauty contest in Jabalpur on Friday. The contest was organized to convey the awareness message of Coronavirus. (ANI Photo)

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

जयपुर, 29 अप्रेल। कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं अधिक से
अधिक पात्रा लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के अभियान के अंतर्गत जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों से
सहयोग प्राप्त कर मास्क वितरण किया गया एवं आमजन को कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के सम्बन्ध में
जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान के अन्तर्गत जयपुर नगर निगम क्षेत्रा के 4 सीबीओ कार्यालय के निर्देशन में 56 कलस्टर प्रभारियों
एवं 464 एंटी कोविड टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत
झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में
जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। क्लस्टर विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाड़ा में
संस्था प्रधान श्रीमती संतोष बेनीवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सरोज एवं ब्लॉक सर्वे प्रभारी भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे। क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी
विद्यालयों की टीमों द्वारा कालवाड़ रोड, दिल्ली रोड की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर कोरोना बचाव के उपाय एवं
टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए
मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए।
सांगानेर शहर के परिक्षेत्रा के अंतर्गत अध्यापकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रभात फेरी व
जागरूकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही साथ सांगानेर शहर के अधीन शिक्षकों द्वारा
शिक्षकों की टीमें बनाई गई जिनमें जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बड़ी फैक्टिंयों व कारखानों व नगर निगम के
कार्यालय में जाकर कोरोना की रोकथाम हेतु लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी की पालना करने के लिए
प्रेरित किया गया, जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों के सहयोग से मास्क का वितरण किया गया। जयपुर पूर्व
परिक्षेत्रा के अंतर्गत पतंग वालो का रास्ता, नाहरवाड़ा, कमनीगरान, नीलगरान, मेहरा बस्ती व चार दीवारी क्षेत्रा में
क्लस्टर प्रभारियों एवं एसीटी टीमों द्वारा जन सहयोग से मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता
एवं टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया।
जयपुर पश्चिम क्षेत्रा के विधानसभा क्षेत्रा किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस अंतर्गत चौड़ा रास्ता,
छोटी चौपड़, दमानी गुरुद्वारा, तोपखाना, बाबा हरिशचंद्र मार्ग, नमक की मंडी आदि स्थानों पर मास्क वितरण द्वारा
कोरोना जन जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण का महत्व समझाया गया। साथ ही साथ लोगों को साबुन से हाथ
धोने, सेनेटाइजर का उपयोग के लिए समझाइश की गई। क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा गुरूवार को
डोर टू डोर सर्वे में कुल 8288 मकानों के 23212 सदस्यों को जागरूक किया गया।

Spread the love