कोरोना संकट काल में कालाबाजारी व जमाखोरी पर प्रशासन सख्त: एसडीएम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रशासन ने निर्धारित किए आवश्यक खाद्य वस्तुओं के रेट
खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से होगी नियमित मॉनिटरिंग
बहादुरगढ़, 9 मई,2021 एसडीएम श्री हितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी न हो इसके लिए जिला प्रशासन झज्जर की ओर से खाद्य सामग्री के रेट निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से निर्धारित रेट अनुसार ही आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बिक्री सुनिश्चित होगी। जारी आदेश अनुसार किसी भी रूप से उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। खाद्य सामग्री के रेट से संबंधित शिकायत जिला खादय एवं आपूर्ति विभाग के पास करनी होगी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संकट काल में कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालोंं के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उपमंडल में किसी भी खादय सामग्री या जीवन रक्षक दवाईयों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि खंड में जिला प्रशासन द्वारा खादय पदार्थों,कोरोना ईलाज, एंबुलेंस, कोरोना टेस्ट आदि के लिए निर्धारित की गई दरों को सख्ती से लागू करवा जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य पदार्थों के रेट निर्धारित किए हैं। निर्धारित रेट अनुसार परमल चावल – 30 से 35 रूपए प्रति किलोग्राम, गूहं-पीबीडब्लू-343 22 रूपए प्रति किलोग्राम, गेहूं आटा- 22 से 25 रूपए प्रति किग्रा., गर्म दाल-सूखी-80 से 85 रूपए प्रति किलोग्राम, मूंग दाल साबुत-95 से 105 रूपए प्रति किग्रा, उड़द दलाल 501-44 ब्रांड-100 से 115 रूपए प्रति किग्रा, तूर-अरहर दाल किंग ब्रांड-115 से 125 रूपए प्रति किलोग्राम, मसूर साबुत खजाना दाल-85 से 90 रूपए प्रति किग्रा, चीनी एम30-39 रूपए प्रति किग्रा, ग्राऊंड नट तेल गिनी-190 से 195 रूपए प्रति लीटर, सोया ऑयल गिनी-150 से 160 रूपए प्रति लीटर, सरसों तेल शहनाई-150 से 160 रूपए प्रति लीटर, सनफ्लावर ऑयल-फॉरच्यून-160 से 170 रूपए प्रति लीटर, वनस्पती गगन-150 से 155 रूपए प्रति लीटर, पाल्म ऑयल गिनी-140 से 145 रूपए प्रति लीटर, खुली चाय-320 से 340 रूपए प्रति किलोग्राम, आलू-15 से 20 रूपए प्रति किग्रा, टमाटर देसी-10 से 15 रूपए प्रति किग्रा, प्याज-15 से 20 रूपए प्रति किग्रा, नमन टाटा-19 रूपए प्रति किग्रा, गूड देसी-40 से 50 रूपए प्रति किलोग्राम तथा मिल्क वीटा – 50 रूपए प्रति लीटर निर्धारित किया गया है।

Spread the love