कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन हेतु कराएं रजिस्ट्रेशन : डीसी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

18 से 44 वर्ष के लोगों को ही कराना होगा रजिस्ट्रेशन
45 साल से अधिक लोग वैक्सिनेशन सेंटर पर आधार कार्ड के साथ पहुंच सुरक्षा कवच लें
झज्जर, 11 मई,2021
कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सिनेशन सुरक्षा कवच की भूमिका अदा कर रहा है। ऐसे में झज्जर जिला के 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदार बनें। यह अपील उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार ने जिले वासियों से की।
डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी रोकथाम में वैक्सिनेशन स्वास्थ्य सुरक्षा कवच है और इस कवच को धारण करने के लिए वैक्सिनेशन अवश्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला के लोग जिनकी आयु 18 साल से 44 साल तक है वे पंजीकरण कराते हुए कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में अपनी भागीदार निभाएं। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में सभी सीएचसी व नागरिक अस्पतालों में कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां रोजाना वैक्सिनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल तक की आयु के लोगों के लिए कोविन.जीओवी.इन पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इसके लिए जिला के सभी सीएससी सेंटर पर जाकर भी नि:शुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड भी साथ लेकर जाएं। डीसी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण देश व प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है।
डीसी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर-1950 के माध्यम से भी लोगों को टीकाकरण कैंप आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे में कोरोना रोधी टीकाकरण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण करवाएं और स्वयं तथा अपने परिचितों का इस महामारी से बचाव करें।

Spread the love