कोविड केयर सैंटर एवं नारायणगढ़ में साफ-सफाई व सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया :गुलशन कुमार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला/नारायणगढ़/शहजादपुर, 16 मई,2021 कोरोना वायरस कोविड़-19 की रोकथाम के लिए एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा मैक्रो कंटेनमैंट जोन हुड्डा सैक्टर चार, वार्ड 1 व 2 तथा सब्जी मण्ड़ी में सेनिटाइज करवाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नगरपालिका के सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि सोडियम हाईपो कलोराईड का स्प्रे करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमैंट जोन में मुनादी करवा कर लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे घरों में ही रहे और घरों से बाहर न जाये और बाहरी व्यक्ति भी कंटेंनमैंट जोन में न जाए जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि बड़ागढ स्थित कोविड केयर सैंटर में भी सफाई कर्मचारियों द्वारा सेनिटाइज करने और साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होने लोगों से अनुरोध किया है कि वे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने घरों में ही रहे। हाथों को बार-बार साबुन एवं पानी धोएं या सेनिटाईजर का प्रयोग करें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि वे कोरोना से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सरकार/प्रशासन की सभी हिदायतों एवं नियमों का पालन करें। मास्क आपका सुरक्षा कवच है, दो गज की दूरी बनाये रखें, अनावश्यक यात्राओं से बचते हुए भीड़ का हिस्सा न बने, जागरूक बने स्वस्थ रहे। बारी आने पर वैक्सीन लगवाये। कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवा लिया है तो भी कोरोना से बचाव हेतू सभी सावधानियों का पालन करें।

 

Spread the love