कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा -मंत्री पटेल

कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गये : मंत्री पटेल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा -मंत्री पटेल

भोपाल : मंगलवार, मई 18, 2021

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा हैं कि कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने मंगलवार को होशंगाबाद जिले के  सिवनी-मालवा में डीसीएचसी में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के प्रबंधों का जायजा लिया।

मंत्री पटेल ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुख्ता  बंदोबस्त  किये हैं। ऑक्सीजन, बेड्स, आवश्यक दवाओं सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आ गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन  तोड़ने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। 

मंत्री पटेल ने मंगलवार को  सिवनी-मालवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये 100 बेड्स के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर का  निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएचसी में निर्माणाधीन सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और इसे  शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। पटेल ने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

आयुष्मान कार्ड का वितरण और स्वास्थ्य विभाग की टीम का किया अभिनंदन

मंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत कोविड मरीजों को हॉस्पिटल द्वारा बनाये गये आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया। इसके बाद मंत्री पटेल ने तहसील डोलरिया में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री पटेल ने कहा कि कोरोना के इस संकट में मानवता की सेवा के लिए समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम पूरे समर्पण एवं निष्ठा से दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर विधायक सिवनी-मालवा प्रेम शंकर वर्मा, प्रशासनिक और  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love