कोविड से निपटने के लिए खुंडियां तथा बड़ोह को मिली एंबुलेंस सुविधा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सीएम के आदेशों पर जिला प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
धर्मशाला, 20 मई , 2021 – कांगड़ा जिला के नगरोटा बगबां के बड़ोह तथा ज्वालाजी उपमंडल के खुंडियां के लिए कोविड-19 के रोगियों के लिए अतिरिक्त एंबुलेंस सेवा वीरवार से उपलब्ध करवा दी गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि नगरोटा के विधायक अरूण कुमार तथा ज्वालाजी के विधायक एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष धर्मशाला में कोविड समीक्षा बैठक में बड़ोह तथा खुंडियां के लिए कोविड-19 के लिए एंबुलेंस सुविधा आरंभ करने का आग्रह किया था जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरवार से ही दोनों की क्षेत्रों के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है ताकि कोविड रोगियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में सभी उपमंडलाधिकारियों को पहले ही कोविड-19 के अतिरिक्त वाहन उपयोग में लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमितों की उचित देखभाल तथा उपचार सुनिश्चित करने के लिए भी कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संजीवनी आईसोलेशन किट्स भी करोना संक्रमितों को घर द्वार पर दी जा रही है इसमें आक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों का पूरा ध्यान रखा जा सके। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब पंचायत स्तर पर भी कोरोना संक्रमितों की मानिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए कमेटियां गठित की जाएंगी ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड संक्रमितों के मार्गदर्शन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से करोना संक्रमितों के साथ संवाद भी कायम किया जा रहा है ताकि करोना संक्रमितों का मनोबल बना रहे। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना की इस महामारी से जीतने के लिए सभी का सकारात्मक सहयोग जरूरी है तथा कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाएगी ।
Spread the love