कोविड हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का हो रहा है समाधान : एसडीएम

SDMSIKHA

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

झज्जर एसडीएम श्रीमती शिखा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने किया समाधान
कोरोना काल में आमजन को नहीं होने दी जाएगी परेशानी
झज्जर, 14 मई,2021
कोरोना काल में झज्जर जिला प्रशासन की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए गठित कमेटी नियमित तौर पर बैठक कर रही है। शुक्रवार को कोविड हेल्पलाइन कमेटी की बैठक नोडल अधिकारी एसडीएम झज्जर श्रीमती शिखा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कोरोना महामारी के दौरान निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित रेट से अधिक रुपए वसूलने सहित अन्य विभिन्न पहलुओं के मद्देनजर 17 परिवाद गए जिनमें से 12 परिवादों की सुनवाई गठित कमेटी द्वारा करते हुए परिवादी को राहत पहुंचाई गई। एसडीएम श्रीमती शिखा ने कमेटी के सदस्यगण एडीए श्री नवदीप, श्री सुनील नेगी, डा.ममता सहित अन्य सदस्यों के साथ कोविड हेल्पलाइन पर आई शिकायतों की सुनवाई क्रमवार की। उन्होंने सुनवाई करते हुए कहा कि कमेटी का उद्देश्य आपदा की इस स्थिति में किसी भी रूप से आमजन को परेशानी न हो इसका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला में उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार ने आमजन के हितों को सुरक्षित रखने के तहत यह हेल्पलाइन समाधान कमेटी का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करने को कहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कमेटी राज्य स्तर के कोविड हेल्पलाइन नंबर सहित जिला मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली झज्जर जिला से संबंधित शिकायतों का निदान करने में अपना दायित्व निभा रही है। उन्होंने कहा कि समय अनुसार कमेटी की बैठक का आयोजन करते हुए परिवादी के मामले की सुनवाई करते हुए राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में रखे गए 17 परिवादों में से 12 परिवादों का निपटान किया गया तथा शेष बचे परिवादों की जांच के लिए कमेटी मोनिटरिंग करते हुए समाधान करेगी।
कोविड हेल्पलाइन समाधान कमेटी :
डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला के हेल्पलाइन नंबर सहित प्रदेश स्तर पर झज्जर जिला की कोविड से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया है जिसमें एसडीएम झज्जर श्रीमती शिखा मो.नंबर 8295264488 को नोडल अधिकारी बनाया है। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी में एडीए श्री नवदीप मो.नंबर 9728302021, एडीए सीएमओ कार्यालय श्री सुनील नेगी मो.नंबर 9991192622 व पीएनडीटी एक्ट प्रभारी डा.ममता मो.नंबर 9821294968 को शामिल किया गया है। उक्त कमेटी द्वारा कोविड हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

Spread the love