कोविड-19 से निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ताकि आम जनता को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाया जा सके:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद, 8 मई,2021 यह विचार मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ने शनिवार को उपायुक्त यशपाल के साथ श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, छायंसा के अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीरियों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी की परिस्थितियों से निपटने के लिये कम से कम समय में हाल ही मे श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, छायंसा में 100 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की इन परिस्थितियों में आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत यह सरहानीय कदम है। इससे सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सोमवार से शुरुआती दौर में जनता की सेवा हेतु शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिये सभी व्यापक कदम उठाये जा चुके हैं। उन्होंने स्वस्थ व जिला प्रशासन के अन्य सम्बंधित विभागों को इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी कार्यों मे और अधिक तीव्रता लाएं। इस अवसर पर डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर शालीन ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने व आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यहाँ की जा रही तैयारियां अपने आप मे मील का पत्थर है। जिसका भरपूर लाभ यहाँ आने वाले कोरोना ग्रस्त मरीजो को मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिये कार्य योजना बना कर कार्य किया जा रहा है। जिला उपायुक्त यशपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने से स्थानीय लोगो काफी मदद मिलने की संभावना है। इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि आर्मी को मेडिकल कॉलेज की कमान दिये जाने से यहाँ आने वाले कोरोना संक्रमित लोगो को इस कॉलेज का काफी लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ. गुलशन रॉय, आर्मी मेडिकल कोर व मेडिकल कॉलेज के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love