आम आदमी पार्टी से सम्बन्धित सरपंचों को जानबूझ कर परेशान कर रही है सरकार
पंचायतों के खातों से पैसे हड़पने के लिए किए जा रहे हैं सरपंच बर्खास्त
संगरूर, 2 जुलाई 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने दोष लगाया कि कांग्रेस के मंत्रियों की ओर से पंचायतों के पैसे लूटने के लिए आम आदमी पार्टी से सम्बन्धित सरपंचों को बर्खास्त करके प्रबंधक लगाए जा रहे हैं, जिस का आम आदमी पार्टी सख्त विरोध करती है।
शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रैंस के दौरान हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की ओर से हलक़े विधायक और कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला के तानाशाह आदेशों पर गांव घराचों के सरपंच गुरमेल सिंह को बर्खास्त किया गया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के अंदर अंदर सरपंच गुरमेल सिंह को फिर बहाल न किया गया तो आम आदमी पार्टी मंत्री विजय इंद्र सिंगला के घर का घेराव करेगी। चीमा ने बताया कि सरपंच गुरमेल सिंह को पंचायत विभाग ने पहले भी बिना किसी कारण से बर्खास्त कर दिया था, परन्तु माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार के हुक्मों को रद्द करके सरपंच को बहाल करने के हुक्म दिए थे। उन्होंने दोष लगाया कि विजय इंद्र सिंगला हाईकोर्ट के हुक्मों और पंचायती कानून की उलंघना करके सरपंच गुरमेल सिंह फिर से बर्खास्त करने के आदेश जारी करवाए हैं। इस समय गांव घराचों के सरपंच गुरमेल सिंह और अन्य लोग उपस्थित थे।