गुरुग्राम में 6 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन – उपायुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बुधवार को कोरोना को मात देने वालों की संख्या नए संक्रमित से लगभग 3 गुना रही
गुरुग्राम 19 मई,2021 गुरूग्राम जिला में टीकाकरण अभियान के तहत जिला में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 606083 डोज लगाई जा चुकी हैं, जो हरियाणा प्रदेश में सभी जिलों से ज्यादा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि बुधवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा संख्या इससे रिकवर करने वालों की रही। इस प्रकार जिला में लगातार कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिला से 3002 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है । इसके साथ-साथ जिला मे आज 8291 लोगों की सैंपलिंग की गई जिसमें से 1161 नए मामले सामने आए । गुरुग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 157283 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम बात यह है कि अभी तक लिए गए 1433403 में से 1249013 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि जिला में अब तक अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 176099 केस सामने आए है और जिला में 157283 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में जिला में कोरोना संक्रमण के 18091 केस एक्टिव हैं, जिनमें से 15761 मरीज हो माय सलूशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। आज जिला में 4871 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई जबकि 1204 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी।

Spread the love