ग्राम विकास अधिकारी आत्म हत्या प्रकरण में पांच निलंबित व एक एपीओ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर,1 9 फरवरी 2024
पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी आत्म हत्या प्रकरण को मानवीय आधार पर गंभीरता से लिया है।
उनके निर्देश पर शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने नीम का थाना जिले के थोई क्षेत्र की चीपलाटा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार के आत्म हत्या प्रकरण में चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर, पंचायत समिति अजीतगढ़ के सहायक विकास अधिकारी मंगल चंद सैनी,दीपा वास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत सकराय व अतिरिक्त चार्ज ग्राम पंचायत चीप लाटा के कनिष्ठ सहायक जगदेव एवं  नीम का थाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरजनपुरा के कनिष्ठ सहायक पोखर मल को निलंबित किया है। साथ ही अजीतगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत को एपीओ किया है।